सार
इस वैकेंसी से रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के कुल 337 पदों पर भर्तियां होंगी। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 05 मार्च 2021 को जारी हुई थी।
करियर डेस्क. उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (Uttar Pradesh Public Service Commission, UPPSC) की ओर से रिव्यू ऑफिसर (RO) और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (ARO) की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है। रिव्यू ऑफिसर (RO) और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (ARO) पद के लिए हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जो कैंडिडेट्स आरओ और एआरओ के प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए थे वो UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के पद पर भर्ती परीक्षा का आयोजन 05 दिसंबर को किया गया था।
इस वैकेंसी से रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के कुल 337 पदों पर भर्तियां होंगी। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 05 मार्च 2021 को जारी हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए 05 अप्रैल 2021 तक का समय दिया गया था। इस परीक्षा की आंसर-की 08 दिसंबर 2021 को जारी हुई थी।
कैंडिडेट्स कैसे देख सकते हैं अपना रिजल्ट
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट- uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर ACTIVITY DASHBOARD के ऑप्शन पर जाएं।
- इसमें LIST OF CANDIDATES QUALIFIED FOR MAINS IN SAMIKSHA ADHIKARI/SAHAYAK SAMIKSHA ADHIKARI (PRE.) EXAM 2021 पर जाएं।
- क्लिक करते पीडीएफ फाइल खुलेगा। इस पीडीएफ में रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
इस वैकेंसी के लिए जारी नोटिस के अनुसार, रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के कुल 337 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें रिव्यु ऑफिसर के लिए 228 सीटें और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के लिए 109 सीटें रखी गई है। प्रीलिम्स में सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट मेन्स परीक्षा में शामिल होंगे। इसमें कुल 400 अंकों का पेपर होगा। सामान्य अध्ययन के लिए 120 अंक, सामान्य हिंदी एवं आलेखन के लिए 100 अंक, सामान्य शब्द ज्ञान एवं व्याकरण के लिए 60 अंक और हिंदी निबंध के लिए 120 अंक निर्धारित किए गए हैं। इस परीक्षा में पास होने के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- Schools Reopening: कोरोना के कम हुए मामले, जानें किन राज्यों में कब से खुल रहे हैं स्कूल
HTET Exam 2021: हरियाणा टीईटी एग्जाम के नतीजे घोषित, जानें क्या है आगे की प्रोसेस