सार
आने वाले समय में देश का सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो करीब 41 नई फिल्म और वेब सीरीज लेकर आ रहा है।
मुंबई. सबसे पॉपुलर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने हाल ही में अपनी अपकमिंग प्लानिंग के बारे में बातें शेयर की। प्राइम वीडियो प्रेजेंट्स इंडिया शोकेस इवेंट में अपनी प्लानिंग के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान आने वाले 24 महीनों में हिंदी, तमिल और तेलुगु में 41 से ज्यादा ओरिजनल सीरीज और फिल्मों को लॉन्च करने की घोषणा की गई। इतना ही नहीं उन्होंने अलग-अलग भाषाओं के यूजर्स के लिए अपनी लेटेस्ट फिल्म्स और वेब सीरीज के बारे में भी बताया। साथ ही इवेंट में यह भी बताया कि अमेजन ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के लिए यश राज फिल्म्स (Yash Raj Films), एक्सेल मीडिया (Excel Media), धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Production) के साथ पार्टनरशिप की है। उनकी इस पार्टनरशिप से दर्शकों को बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। कई सुपरस्टार्स की फिल्में और वेब सीरीज आने वाले समय में लॉन्च की जाएगी। आपको बता दें कि इस स्पेशल इवेंट में अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, फिल्म निर्माता राज निदिमोरु, कृष्णा डीके, रोहित शेट्टी, करण जौहर सहित कई सेलेब्स मौजूद थे।
शेयर किए 41 न्यू टाइटल
इस इवेंट में बताया गया कि आने वाले समय में वे अपना इन्वेस्टमेंट डबल करने वाले है और देश में इसे और एक्पेंड करने का विचार कर रहे है। इस दौरान बताया गया कि अपकमिंग मंथ्स में विद्या बालन की फिल्म नियत, शाहिद कपूर की वेब सीरीज फर्जी और माधुरी दीक्षित की माजा मां भी देखने मिलेगी। वीपी इंटरनेशनल, अमेजन प्राइम वीडियो की केली डे ने कहा कि आने वाले 5 सालों में उनका लक्ष्य अपने निवेश को दोगुना करना है क्योंकि भारत सबसे बेहतर बाजारों में से एक है। अमेजन स्टूडियोज की लोकल ओरिजनल हेड जेम्स फैरेल ने इस मौके पर कहा- इंडियन कंटेंट को विदेशों में भी काफी पसंद किया जाता है और यह हमारे लिए एक तरह से प्लस प्वाइंट है। वहीं, अमेजन प्राइम वीडियो कंट्री हेड गौरव गुप्ता ने कहा- भाषओं में लोकल लेवल पर तैयार कंटेंट काफी बेहतर साबित होता है।
इन्वेसमेंट दोगुना करने की तैयारी
इवेंट में केली डे ने कहा कि इंडिया में ओरिजनल कंटेंट पर काफी अच्छा काम किया जा रहा है। हम अपने यहां बने कंटेंट को लेकर काफी सीरियस है। उन्होंने कहा कि ये तो शुरुआत है और आने वाले पांच सालों में हमारा इन्वेस्टमेंट दोगुना हो जाएगा। उन्होंने कहा कि स्ट्रीमिंग का फ्यूचर ग्लोबल एक्सपेंशन पर निर्भर करता है और इसमें भारत आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा- यह बहुत ही दिलचस्प है कि इंडिया हमारे लिए इनोवेशन हब की तरह है। बता दें कि इस दौरान आने वाली फिल्म और वेब सीरीज के नाम घोषित किए गए। इसमें प्राइम वीडियो स्क्रिप्टेड ओरिजिनल सीरीज, सोनाक्षी सिन्हा की दहाड़, इश्वाक सिंह-रसिका दुगल की अधूरा, विक्रमादित्य मोटवानी की जुबली जिसमें प्रोसेनजीत चटर्जी, अदिति राव हैदरी, अपारशक्ति खुराना, वामिका गब्बी लीड रोल में होंगे। इसके अलावा के के मेनन, कृतिका कामरा, अविनाश तिवारी, अमायरा दस्तूर की बंबई मेरी जान, ड्रामेटिक एंटरटेनमेंट की कॉल मी बे सहित अन्य फिल्में और वेब सीरीज शामिल है।
- बता दें कि इसके अलावा क्रैश कोर्स, धूथा, फर्जी, गुलकंद टेल्स, हैप्पी फैमिली कंडीशंस एप्लाई, हश हश, इंडियन पुलिस फोर्स, जी करदा, मॉडर्न लव हैदराबाद, मॉडर्न लव चेन्नई, पीआई मीणा, ट्वीट कारम कॉफी, द विलेज, दिस इज एपी ढिल्लों, डांसिंग ऑन द ग्रेव सहित अन्य फिल्में और वेब सीरीज देखने मिलेगी।
ये भी पढ़ें
मौत से पहले ही इरफान खान ने पत्नी और बच्चों के लिए कर दिया था इतने करोड़ की प्रॉपर्टी का इंतजाम
PHOTOS: जिस पत्नी को भोजपुरी स्टार पवन सिंह दे रहे तलाक वो है बेहद खूबसूरत, दबंग घराने से है ताल्लुक
लड़खड़ाते कदम और मम्मी करीना कपूर की उंगली थामे पहली बार नजर आया जेह का ये अंदाज, दिखा ऐसा स्वैग
गली बॉय से बॉलीवुड पर छा जाने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी हैं करोड़ों के मालिक, जानें इनका नेट वर्थ