गीता फोगाट की छोटी बहन और रेसलर बबीता फोगाट ने कोरोना वायरस और तबलीगी जमात को लेकर हाल ही में एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का जिम्मेदार तबलीगी जमात को बताया था।

मुंबई। गीता फोगाट की छोटी बहन और रेसलर बबीता फोगाट ने कोरोना वायरस और तबलीगी जमात को लेकर हाल ही में एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का जिम्मेदार तबलीगी जमात को बताया था। बबीता के इस ट्वीट पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल किया, जिसके बाद उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए ट्रोलर्स को जमकर फटकार लगाई। बबीता के ट्वीट पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का भी रिएक्शन आया। स्वरा ने भी बबीता पर निशाना साधा, जिसका उन्होंने बखूबी जवाब दिया। 

स्वरा भास्कर ने बबीता फोगाट के वीडियो पर ट्वीट करते हुए लिखा, "बबीता जी यह आंकड़े भी देखें! क्या इन लाखों भक्तगण के कोरोना टेस्ट हुए हैं? कृपया इसपर भी टिप्पणी दें! और तबलीगी जमात के प्रोग्राम को दिल्ली पुलिस ने परमीशन क्यों दी, यह सवाल भी उठाएं! बाकी आपके फैन तो हम हैं ही।"

Scroll to load tweet…

स्वरा भास्कर के इस ट्वीट का बबीता फोगाट ने करारा जवाब दिया है। बबीता ने लिखा, "मेरी फैन, मेरी बहन बहन स्वरा भास्कर...135 करोड़ के हमारे राष्ट्र में महामारी से बचाव के रेस्क्यू प्रयास और टेस्ट सरकार की तरफ से जारी हैं। दिल्ली से तो लाखों मजदूर भी बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए निकले। पर कोरोना संक्रमण को फैलाने में सबसे आगे जाहिल जमाती ही क्यों ?" 

बबीता फोगाट के इस ट्वीट पर भी लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक शख्स ने बबीता के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा- मैम, हर किसी को रिप्लाई करने की जरूरत नहीं, ये फेमस होना चाहती है।