सार
पंकज शर्मा से पाखी शर्मा बनी बॉबी डार्लिंग ने हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद उन्होंने अपने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए तलाक मांगा था।
मुंबई: बिग बॉस की एक्स कांटेस्टेंट बॉबी डार्लिंग ने साल 2016 में भोपाल के बिजनेसमैन रमणीक से धूमधाम से शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद दोनों में अनबन होने लगी और मामला तलाक तक पहुंच गया।
बांद्रा कोर्ट में दिखी बॉबी
हाल में बॉबी डार्लिंग को बांद्रा फैमिली कोर्ट में देखा गया था। कहा जा रहा है कि वो वहां तलाक की अर्जी दाखिल करने गई थीं। बाद में बॉबी डार्लिंग ने कन्फर्म किया कि उन्होंने तलाक फाइल कर दी है। लेकिन अभी सुनवाई शुरू नहीं हुई है। लेकिन पहली काउंसलिंग जरूर हुई है। बॉबी डार्लिंग ने कहा कि अपने पति से अलग रहकर अब वो काफी सुकून में हैं।
2016 में की थी शादी
बॉबी डार्लिंग ने 2015 में जेंडर बदलकर नीरज शर्मा से अपना नाम पाखी शर्मा रख लिया था। बाद में लोग उन्हें बॉबी डार्लिंग के नाम से बुलाने लगे। 2016 में उन्होंने भोपाल के बिजनेसमैन रमणीक से शादी की थी। दोनों साथ में काफी खुश नजर आ रहे थे।
पति पर लगाया था हिंसा का आरोप
शादी के मात्र कुछ महीनों के बाद ही बॉबी डार्लिंग ने रमणीक पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि रमणीक उनके साथ मारपीट करते हैं और उनपर अननैचुरल सेक्स का दवाब बनाते हैं। साथ ही उनके ससुराल वाले भी दहेज़ के लिए उन्हें प्रताड़ित करते हैं।
मांगा था तलाक
इन आरोपों के बाद बॉबी डार्लिंग ने रमणीक से तलाक मांगा था। साथ ही जिस फ्लैट की रजिस्ट्री रमणीक के नाम बॉबी ने की थी, उसपर ही अपना अधिकार मांगते हुए बॉबी ने कहा कि उनपर ज्वाइंट रजिस्ट्री का दवाब डाला गया था।
रमणीक से मांगा 2 करोड़ का एलिमनी
बॉबी डार्लिंग ने अपने तलाकनामे में रमणीक से 2 करोड़ की एलिमनी मांगी है। साथ ही अपना फ्लैट भी वापस मांगा है। वहीं उनके पति ने इस शादी पर सवाल उठाते हुए अपने वकील द्वारा कोर्ट में दाखिल करवाए स्टेटमेंट में कहा कि ये शादी ही अवैध है। क्यूंकि संविधान में सिर्फ एक पुरुष और महिला के बीच की शादी जायज है। जबकि बॉबी ट्रांसजेंडर हैं।