सार
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान (Fardeen Khan) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी है। फरदीन ने लिखा- मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। हालांकि, मैं किस्मतवाला हूं जो असिम्प्टोमैटिक हूं। मेरी उन सभी को शुभकामनाएं, जो कोरोना से रिकवर हो रहे हैं। किसी को भी थोड़ा भी डाउट होता है तो अपना टेस्ट जरूर करवा लें, क्योंकि यह कोरोना अब छोटे बच्चों को भी पकड़ रहा है।
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान (Fardeen Khan) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी है। फरदीन ने लिखा- मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। हालांकि, मैं किस्मतवाला हूं जो असिम्प्टोमैटिक हूं। मेरी उन सभी को शुभकामनाएं, जो कोरोना से रिकवर हो रहे हैं। किसी को भी थोड़ा भी डाउट होता है तो अपना टेस्ट जरूर करवा लें, क्योंकि यह कोरोना अब छोटे बच्चों को भी पकड़ रहा है और उन्हें बहुत सीमित मात्रा में ही दवा दी जा सकती है। आइसोलेशन मुबारक हो।
जल्द ही इस फिल्म में दिखेंगे फरदीन खान :
बता दें कि कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि फरदीन खान जल्द ही बॉलीवुड में कमबैक कर सकते हैं। अब उन्होंने अपनी फिल्म की टीम के साथ तस्वीर भी खिंचवाई है। इस फिल्म का नाम विस्फोट है, जिसे डायरेक्टर संजय गुप्ता बना रहे हैं। फिल्म विस्फोट में फरदीन खान के अलावा रितेश देशमुख और प्रिया बापट भी काम कर रहे हैं। यह वेनेजुएला की फिल्म रॉक पेपर सिजर्स (2012) का हिंदी रीमेक होगी। रॉक पेपर सिजर्स को 85वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ड फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का अवॉर्ड मिला था।
तीसरी लहर में ये सेलेब्स हुए कोरोना पॉजिटिव :
वहीं, बॉलीवुड की बात करें तो तीसरी लहर में करीना कपूर, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, रिया कपूर, स्वरा भास्कर, शनाया कपूर, जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल, सीमा खान और सोहैल खान का छोटा बेटा योहान, रणवीर शौरी का बेटा हारुन, सोनू निगम, नोरा फतेही, शिल्पा शिरोडकर, टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी, डेलनाज ईरानी, साउथ एक्टर महेश बाबू, ममूटी, टीवी एक्टर नकुल मेहता, शिखा सिंह, वरुण सूद, नेहा पेंडसे, सुजैन खान, खुशी कपूर, जाह्नवी कपूर, मृणाल ठाकुर, राहुल रवैल और सुमोना चक्रवर्ती जैसे सेलेब्स कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
फिर बढ़े कोरोना केस :
कोरोना की बात करें तो मंगलवार को देशभर में 2.82 लाख नए केस मिले हैं। इस दौरान 1.87 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 441 की मौत हुई है। अब देश में 18.25 लाख एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है। नए केस की बात करें तो दो दिन की गिरावट के बाद इनमें बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 39,207 नए केस सामने आए हैं, जो सोमवार के मुकाबले 8,096 ज्यादा हैं। सोमवार को राज्य में 31,111 मामले सामने आए थे, यानी एक दिन में 26% केस बढ़े हैं।
ये भी पढ़ें :
मुंबई से दूर फॉर्महाउस में टाइम स्पेंड कर रही Bharti Singh, स्विमिंग पूल से लेकर हर सुविधा है यहां मौजूद
महाभारत के कृष्ण नीतीश भारद्वाज पत्नी से हुए अलग, बोले- तलाक मौत से ज्यादा तकलीफ देने वाला
तलाक की अनाउंसमेंट होते ही Rajnikanth की बेटी ने चेंज की अपनी प्रोफाइल फोटो, अब इनके साथ आ रही नजर