सार
टीवी के राम-सीता यानी गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की बेटी करीब 15 दिन की हो गई है। इसी बीच, कपल ने अपनी बेटी का नाम भी रख लिया है। देबिना ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बेटी के नाम का खुलासा किया है।
मुंबई। टीवी के राम-सीता यानी गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonerjee) हाल ही में पेरेंट्स बने हैं। कपल इसी महीने यानी अप्रैल की शुरुआत में एक बेटी का पिता बना है। इस बात की जानकारी खुद गुरमीत चौधरी ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की थी। बेटी के जन्म के करीब 15 दिन बाद अब गुरमीत चौधरी ने अपनी बेटी का नाम भी अनाउंस कर दिया है। बता दें कि गुरमीत देबिना की बेटी का नाम L अक्षर से शुरू होता है और देबिना ने भी फैंस से इसी अक्षर वाले नाम बताने की गुजारिश की थी।
देबिना और गुरमीत ने अपनी नन्ही परी का नाम लियाना रखा है। इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी का नाम अनाउंस करते हुए देबिना ने कहा- हैलो वर्ल्ड, हमने अपनी बेटी का नाम लियाना (lianna choudhary)रखा है। हमारी बेटी का स्वागत है इंस्टाग्राम की दुनिया में। बता दें कि देबीना-गुरमीत ने अपनी बेटी का इंस्टाग्राम अकाउंट भी बना दिया है।
इससे पहले देबिना ने अपने फैंस को (L) अक्षर से शुरू होने वाले नाम बताने की गुजारिश की थी। डिलीवरी के बाद देबिना ने अस्पताल से एक वीडियो शेयर किया था। इसमें एक्ट्रेस ने कहा था कि हमें अपनी बेटी के लिए एक अक्षर मिल चुका है और अब हम इसी से उसका नाम रखेंगे। इस अक्षर के बारे में हिंट देते हुए देबिना ने अपने हाथों से अंग्रेजी अल्फाबेट L बनाया था।
2009 में हुई थी गुरमीत-देबिना की शादी
बता दें कि गुरमीत (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonerjee) ने 2008 के पॉपुलर सीरियल रामायण में सीता और राम का रोल निभाया था। इसी दौरान साथ काम करते हुए दोनों के बीच दोस्ती हुई और धीरे-धीरे यह प्यार में बदल गई। बाद में एक टीवी शो के सेट पर गुरमीत ने देबिना को प्रपोज भी किया, जिसे एक्ट्रेस ने एक्सेप्ट कर लिया। इसके बाद कपल ने 2009 में घरवालों की मर्जी के बिना ही मंदिर में शादी कर ली। शादी के दो साल बाद फैमिली के घरवाले भी राजी हो गए और कपल ने 2011 में दोबारा शादी की।