सार
तारा सुतारिया बहुत कम वक्त में बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली हैं। एक्टिंग के साथ-साथ उन्हें परफेक्ट फिगर के लिए भी जाना जाता है। उनके फिटनेस को देखकर कोई नहीं कह सकता है कि वो जिम या वर्कआउट नहीं करती हैं।
मुंबई. तारा सुतारिया (tara sutaria) टाइगर श्रॉफ (tiger shroff) के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आने वाली हैं। उनकी फिल्म हीरोपंती 2(heropanti 2 ) 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही हैं। फिल्म के प्रमोशन में दोनों जुटे हुए हैं। लेकिन इस दौरान चर्चा तारा के फिटनेस को लेकर हो रही है। प्रमोशन के दौरान अलग-अलग आउटफिट में वो इतनी ग्लैमरस दिख रही है कि हर कोई उनके फिटनेस का राज जानना चाहता है। तो चलिए बताते हैं अभिनेत्री कैसे खुद को रखती हैं मेंटेन।
दरअसल, तारा सुतारिया ना तो जिम नहीं करती हैं। उन्हें ये बिल्कुल पसंद नहीं हैं। लेकिन वो वर्कआउट में डांस या ज़ुम्बा करती हैं। चार साल की उम्र से ही वो डांस करना शुरू कर दी थीं। यहीं वजह है कि उनकी बॉडी बेहद लचीली और टोंड हैं।
शूटिंग के दौरान तारा बिरयानी से हो जाती हैं दूर
ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि तारा सुतारिया बहुत ही फूडी हैं। उन्हें जो मन करता है वो खाती हैं। लेकिन शूटिंग के दौरान वो कुछ चीजों से परहेज करती हैं। उन्हें बिरयानी खाना बहुत पसंद हैं लेकिन शूटिंग के दौरान वो इसे पूरी तरह बंद कर देती हैं। मीठी और तली भुनी चीजों से दूर हो जाती हैं।
हाल ही में द कपिल शर्मा शो में प्रमोशन के लिए पहुंची तारा सुतारिया ने बताया कि वो जिम नहीं करती। खूब खाती हैं। उनके घर में सब फूडी है। जिस पर कपिल शर्मा ने कहा कि फिर आपका खाना जाता कहा है आपको देखकर लगता ही नहीं है आप फूडी हैं।
तारा सब खाती हैं लेकिन लिमिट में
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो सबकुछ खाती हैं लेकिन मात्रा कम होता है। वो कोई स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो नहीं करती हैं। तो अगर आपको भी जिम नहीं पसंद तो तारा से प्रेरणा लेकर खाने की मात्रा कम करिए और डांस या जुम्बा कीजिए। बता दें कि तारा सुतारिया ने 2019 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्हें तड़प,एक विलेन, एक विलेन 2, मरजावां में काम किया।
और पढ़ें:
पैसों की तंगी के चलते फिल्मों में आई थीं samantha ruth prabhu, अब जीती हैं ऐसी लग्जरी लाइफ
फरहान अख्तर ने तूफान के लिए बढ़ाया था 16 Kg वजन, जानें फिर कैसे तय किया 85 से 69 kg तक की जर्नी