संजय दत्त को फेफड़ों का कैंसर है। एक्टर के फैन्स को जब से इस खबर का पता चला है, तभी से लोग उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। आम लोगों के साथ ही फिल्म और टीवी से जुड़ी हस्तियां भी संजू के अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ मांग रही हैं। 

मुंबई। संजय दत्त को फेफड़ों का कैंसर है। एक्टर के फैन्स को जब से इस खबर का पता चला है, तभी से लोग उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। आम लोगों के साथ ही फिल्म और टीवी से जुड़ी हस्तियां भी संजू के अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ मांग रही हैं। इसी बीच, टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने गणेश चतुर्थी के मौके पर संजय दत्त के लिए अखंड ज्योति जलाई है। 

View post on Instagram

काम्या पंजाबी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, संजय दत्त! आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं। विघ्नहर्ता, विघ्न दूर करो। बता दें कि संजय कुछ समय पहले अपनी बहन प्रिया के साथ लीलावती अस्पताल पहुंचे थे। वहीं संजय दत्त की पत्नी मान्यता ने बताया था कि संजय का शुरुआती इलाज मुंबई में ही हो सकता है और इसके बाद वो अमेरिका या सिंगापुर इलाज के लिए रवाना हो सकते हैं।

View post on Instagram

इससे पहले संजय दत्त ने खुद ट्वीट करके बताया था कि वो काम से थोड़ा ब्रेक लेना चाहते हैं। बता दें कि संजय दत्त की आने वाली फिल्मों में सड़क 2, शमशेरा, केजीएफ चैप्टर 2, पृथ्वीराज, भुज द प्राइड ऑफ इंडिया, टोरबाज शामिल हैं। इनमें से कुछ फिल्में पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं, जबकि कुछ फिल्मों में थोड़ा बहुत काम बाकी है।