कंगना रनोट की फिल्म धाकड़ 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में कंगना जबरदस्त एक्शन करती नजर आएंगी।
मुंबई. इस हफ्ते की 20 तारीख को बॉलीवुड की 2 जबरदस्त फिल्में रिलीज हो रही है। एक है कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की फिल्म धाकड़ (Dhaakad) तो दूसरी है कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म भूल भूलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)। दोनों फिल्मों के बीच बॉक्सऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा। कंगना की फिल्म धाकड़ जहां एक्शन और मारधाड़ से भरी पड़ी है तो कार्तिक की फिल्म हॉरर कॉमेडी है। दोनों ही फिल्म के स्टार्स इन दिनों अपनी- अपनी फिल्मों के प्रमोशन में जुटे है। इसी बीच कंगन अपनी फिल्म की रिलीज से पहले काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंची। उनकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उन्होंने इस दौरान बनारस में गंगा आरती की। बता दें कि उनकी फिल्म की पूरी टीम इस दौरान उनके साथ नजर आई।
20 मई को रिलीज हो रही कंगना रनोट की फिल्म
कंगना रनोट फिल्म धाकड़ में जबरदस्त एक्शन मोड में नजर आने वाली है। फिल्म में उन्होंने खतरनाक स्टंट किए है। हाल ही में आए फिल्म के ट्रेलर में कंगना का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। वे इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी है और धर्मिक स्थानों पर भी जाकर प्रमोशन कर रही है और भगवान से आशीर्वाद ले रही है। बीते दिनों वे अपनी फिल्म की पूरी टीम के साथ काशी विश्वनाथ के दर्शन करने बनारस पहुंची। मंदिर में पूजा करते कुछ फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा - हर हर महादेव, काशी विश्वनाथ जी के दर्शन और गंगा आरती धाकड़ की पूरी टीम के साथ, जो 20 मई को रिलीज हो रही है। कंगना की फोटोज पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे है। ज्यादातर ने उन्हें फिल्म के लिए बधाई तो कुछ ने कहा- एक ही तो क्वीन है बॉलीवुड में।

12 साल छोटे अर्जुन कपूर से इसी साल शादी करेंगी मलाइका अरोड़ा! लेकिन कपल को है एक बात का इंतजार
जब चप्पल पहन कान्स के रेड कारपेट पर पहुंची थी ऐश्वर्या राय, इस हालत में देख हर कोई था शॉक्ड, PHOTOS
PHOTOS: कातिलाना है शिवांगी जोशी की अदाएं, ग्लैमर का तड़का लगाने के साथ करती है तगड़ी कमाई भी
