सार
कंगना रनोट (Kangana Ranaut) के भाई अक्षत की शादी के बाद रविवार को वेडिंग रिसेप्शन हुआ। इस मौके पर कंगना और उनके भाई अक्षत हिमाचली ड्रेस में नजर आए। कंगना ने सोशल मीडिया पर रिसेप्शन की फोटो शेयर की हैं। बता दें कि अक्षत ने रितु सागवान के साथ सात फेरे लिए हैं। रनोट परिवार शादी के लिए 10 नवंबर को ही उदयपुर पहुंच गया था। शादी के फंक्शन 2 दिन तक चले थे।
मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) के भाई अक्षत की शादी के बाद रविवार को वेडिंग रिसेप्शन हुआ। इस मौके पर कंगना और उनके भाई अक्षत हिमाचली ड्रेस में नजर आए। कंगना ने सोशल मीडिया पर रिसेप्शन की फोटो शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा- आज अक्षत और रितु के वेडिंग धम (रिसेप्शन) के लिए पूरी तरह पारंपरिक पहाड़ी वेशभूषा में। बता दें कि कंगना के भाई अक्षत की डेस्टिनेशन वेडिंग 12 नवंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में हुई थी।
अक्षत ने रितु सागवान के साथ सात फेरे लिए हैं। रनोट परिवार शादी के लिए 10 नवंबर को ही उदयपुर पहुंच गया था। शादी के फंक्शन 2 दिन तक चले थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना ने भाई की शादी को खास और यादगार बनाने के लिए करीब 6 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। कंगना ने भाई की शादी में गुजराती बंधनी लहंगा पहना था, जो करीब सवा साल में बनकर तैयार हुआ। इसकी कीमत करीब 18 लाख रुपए थी।
इससे पहले दिवाली के मौके पर कंगना ने घर नई बहू के आने पर गृह प्रवेश (अंदरेरा) की रस्म निभाई। कंगना ने फोटो शेयर करते हुए इस खूबसूरत रस्म की झलक से फैंस को रुबरू करवाया। फोटो के साथ कंगना ने लिखा- 'दीपावली के दिन महालक्ष्मी घर आती हैं, हमारे घर भी देवी आ रही हैं। आज हमारी भाभी पहली बार अपने घर आ रही हैं। इस रस्म को अंदरेरा (गृह प्रवेश) कहते हैं। सबको दीपावली की शुभकामनाएं।
बता दें कि शादी के बाद कंगना अपने माता-पिता और भइया-भाभी के साथ कुलदेवी मां अंबिका के दर्शन करने पहुंची थीं। उदयपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर जगत गांव में रनोट परिवार की कुलदेवी का स्थान है। यहां पहुंचकर रनोट फैमिली ने हाथ जोड़कर माता का आशीर्वाद लिया।