सार
कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज देने वाले सिंगर अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका मंगलवार देर रात निधन हो गया। केके का अंतिम संस्कार गुरुवार को दोपहर 1 बजे के करबी किया जाएगा।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड सिंगर केके (KK Death) का दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार रात को निधन हो गया था। वे कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे और इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और उनका निधन हो गया। बता दें कि उनका पार्थिव शरीर बुधवार देर कोलकाता से मुंबई लाया गया। केके का आज यानी गुरुवार 2 जून को अंतिम संस्कार वर्सोवा हिंदू शमशान घाट पर किया जाएगा। अंतिम संस्कार से पहले उनकी बॉडी को अंतिम दर्शन के लिए पार्क प्लाजा हॉल में रखा जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो फैन्स केके के अंतिम दर्शन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक कर सकेंगे। इसके करीब 1 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा। कहा जा रहा है कि वर्सोवा शमशान घाट पर ही केके के पिता को अंतिम विदाई दी गई थी इसलिए परिवारवालों ने उनका अंतिम संस्कार भी यहीं करने का फैसला किया है।
घर के बाहर जमा फैन्स की भीड़
रिपोर्ट्स की मानें तो जैसे ही केके का पार्थिव शरीर मुंबई पहुंचा उनके घर के बाहर फैन्स भीड़ जमा हो गई। सभी अपने फेवरेट सिंगर की एक झलक देखना चाहते थे। बता दें कि केके के निधन के बाद उनका पोस्टमार्टम कोलकाता में किया गया। सामने आई पहली रिपोर्टस में कुछ भी असमान्य नहीं मिला। हालांकि, अंतिम रिपोर्ट 72 घंटे बाद आएगी। डॉक्टरों की मानें तो उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से ही हुई है। वहीं, मीडिया में चल रही कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि केके पहले से ही लिवर और फेफड़ों की समस्या से जूझ रहे थे। बता दें कि कोलकाता से उनके पार्थिव देह मुंबई लाने से पहले उन्हें गन सेल्युट दिया गया। उनके परिवारवालें उनकी मौत की खबर सुनते ही कोलकाता पहुंच गए थे।
केके का पूरा नाम कृष्ण कुमार कुन्नथ
बॉलीवुड सिंगर को ज्यादतर लोग केके के नाम से ही जानते है लेकिन बता दें कि उनका असली नाम कृष्ण कुमार कुन्नथ है। उनके परिवार में पत्नी ज्योति और दो बच्चे हैं। कहा जाता है कि केके ने कभी भी संगीत की ट्रेनिंग नहीं ली थी। दिल्ली में पले-बड़े केके कॉलेज के फंक्शन गाया करते थे। एक बार दिल्ली में उन्हें सिंगर हरिहरन ने गाते सुना था और उन्हें मुंबई आने को कहा था। केके ने पहली बार फिल्म माचिस का गाना छोड़ आए हम वो गलियां.. गाया था। इस गाने ने उन्हें रातोंरात फेमस बना लिया था। आज भी ये गाना लोगों की जुबां पर है। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में अपनी आवाज दी।
ये भी पढ़ें
बचपन की दोस्त को केके ने बनाया था हमसफर, संगीत की ट्रेनिंग नहीं लेने के बावजूद थे एक बेहतरीन सिंगर
KK Death: सामने आया वह वीडियो जब परफार्मेंस के दौरान KK की तबीयत हुई खराब, बोले- अस्पताल ले चलो
KK Death: क्या हुआ था केके के साथ लाइव कॉन्सर्ट के दौरान, जानें उस आखिरी पल के हर मिनट के बारे में
KK Death: अक्षय कुमार-अजय देवगन से लेकर करन जौहर तक ने जताया दुख, पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में