सार
मंदिरा पहली महिला क्रिकेट एंकर थीं जिन्होंने साल 2003 और 2007 में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में होस्टिंग के साथ कॉमेंट्री भी की।टीवी की 'शांति'को लोगों ने इस दौरान एक अलग अंदाज में देखा। मंदिरा अब जाकर उस दौर से जुड़े कुछ राज खोले हैं।
मुंबई. मंदिरा बेदी (Mandira bedi) का नाम सुनते ही आंखों के सामने एक ऐसी खूबसूरत और मॉडन अदाकारा का चेहरा सामाने आ जाता है जिसने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक और मॉडलिंग के स्टेज से लेकर क्रिकेट के कॉमेंट्री बॉक्स तक अपनी अलग ही पहचान बनाई। बेशक मंदिरा का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की सूची में कभी शुमार नहीं हुआ, लेकिन ये भी सच है कि अपने छोटे से करियर में जिस तरह एक्टिंग से लेकर कॉमेंट्री तक अलग-अलग किरदार निभाए वैसा कोई भी दूसरी अदाकारा नहीं कर पाई है।
मंदिरा पहली महिला क्रिकेट एंकर थीं जिन्होंने साल 2003 और 2007 में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में होस्टिंग के साथ कॉमेंट्री भी की। इसके अलावा वो साल 2004 और 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही आईपीएल के दो सीजन को होस्ट किया है। टीवी की 'शांति'को लोगों ने इस दौरान एक अलग अंदाज में देखा। मंदिरा अब जाकर उस दौर से जुड़े कुछ राज खोले हैं। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में मंदिरा ने बताया कि क्रिकेटर्स उन्हें घूर कर देखा करते थे।
क्रिकेटर्स को नहीं पसंद था उनका सवाल करना
मंदिरा बेदी ने बताया कि शुरुआत में किसी ने मुझे स्वीकार नहीं किया। डिस्कशन के लिए मेरे पैनल में लोग शामिल नहीं होते थे। उन्होंने आगे बताया कि आज कई सारे एक्स क्रिकेटर्स मेरे दोस्त हैं लेकिन उन्हें भी उस वक्त ये पसंद नहीं था कि कोई लड़की साड़ी पहनकर क्रिकेट के बारे में बात करें।
चैनल से पूरी छूट मिली थी Mandira को
मंदिरा ने आगे कहा कि मुझे ये स्वतंत्रता दी गई थी कि मेरे दिमाग में उस वक्त जो आए वो सवाल पूछ सकती हूं।इस दौरान मुझे कई क्रिकेटर्स घूरते थे। जैसै मैंने उनसे क्या पूछ लिया या मैं ये सवाल क्यों कर रही हूं। चैनल की तरफ मुझे इस लिए चुना गया था कि उन्हें लगता था कि मैं यहां टिक सकती हूं।
मंदिरा ने बताया कि वो खुद सवाल बनाकर पूछती थीं
उन्होंने आगे कहा कि उस वक्त मुझे किसी ने गाइड नहीं किया। ना ही किसी ने कभी सवाल बताए। मैं खुद से सवाल बनाती और पूछती थी। मैं उस समय उन लोगों को रिप्रेजेंट कर रही थी जो क्रिकेट की टेक्निकल बातों को नहीं जानते थे। ताकि मैं ऐसी बातों को अपने जरिए से लोगों तक पहुंचा सकूं।
बता दें कि जून 2021 में मंदिरा बेदी के पति और फिल्मेकर राज कौशल का हार्ट अटैक से निधन हो गया। मंदिरा अपने दो बच्चों का पालन पोषण कर रही हैं। उनका एक बेटा है और उन्होंने एक बेटी को गोद लिया है।
और पढ़ें:
LOCK UPP में POONAM PANDEY हुईं भावुक, स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए एक्ट्रेस ने खोला ये राज
बर्थ डे के पहले Janhvi Kapoor ने हॉटनेस का तोड़ा हर रिकॉर्ड, फोटोज देखें फैंस के उड़े होश
बॉलीवुड डेब्यू से पहले Shanaya Kapoor ने सेक्सी अदाओं का बिखेरा जलवा, सुहाना खान भी हुई घायल