बॉलीवुड में इन दिनों नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत (Rohanpreet Singh) की शादी के चर्चे हैं। दोनों की शादी 24 अक्टूबर को होगी। हालांकि इसी बीच खबर आ रही है कि पारंपरिक शादी से पहले दोनों 22 अक्टूबर को दिल्ली में रजिस्टर मैरिज करेंगे। इस दौरान नेहा और रोहन के घरवाले ही मौजूद रहेंगे।

मुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत (Rohanpreet Singh) की शादी के चर्चे हैं। दोनों की शादी 24 अक्टूबर को होगी। हालांकि इसी बीच खबर आ रही है कि पारंपरिक शादी से पहले दोनों 22 अक्टूबर को दिल्ली में रजिस्टर मैरिज करेंगे। इस दौरान नेहा और रोहन के घरवाले ही मौजूद रहेंगे। नेहा कक्कड़ की शादी से पहले 21 अक्टूबर को रोहनप्रीत के साथ उनका पहला एलबम नेहू दा व्याह भी रिलीज होगा। बता दें कि लोग अब तक इसे सॉन्ग प्रमोशन का स्टंट मान रहे थे, जो कि लॉकडाउन वेडिंग पर बेस्ड है। 

View post on Instagram

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा की शादी चंडीगढ़ (मोहाली) में हो रही है। दोनों ने सोशल मीडिया पर 9 अक्टूबर को एक फोटो शेयर करते हुए अपनी रिलेशनशिप का ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया था। इससे पहले सोशल मीडिया पर नेहा की शादी का एक कार्ड वायरल हुआ, जिसके मुताबिक दोनों की शादी का रिसेप्शन 26 अक्टूबर को होना है। इस कार्ड में शादी का वेन्यू अमलतास, एयरपोर्ट रोड जीरकपुर पंजाब बताया गया है। 

View post on Instagram

बता दें कि रोहनप्रीत से पहले नेहा कक्कड़ हिमांश कोहली के साथ रिलेशनशिप में थीं। वहीं इंडियन आइडल के सेट पर टीआरपी बढ़ाने किए गए स्टंट में आदित्य नारायण के साथ शादी रचाई थी। दूसरी ओर, नेहा कक्कड़ से पहले रोहनप्रीत शहनाज ग‍िल से शादी करने कलर्स टीवी के र‍ियलिटी शो में पहुंचे थे। हालांकि कोरोना के चलते इस शो को बीच में ही बंद करना पड़ा था।

View post on Instagram