बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (neha kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (rohanpreet singh) शनिवार को शादी के बंधन में बंध गए हैं। गुरुद्वारे में दोनों की शादी हुई, जिसका वीडियो सामने आया है। सात फेरे लेते समय दोनों ने एक ही कलर के आउटफिट्स पहने थे। नेहा ने जहां पीच कलर का लहंगा कैरी किया था, वहीं रोहनप्रीत ने भी इसी कलर की शेरवानी पहनी है। वीडियो में नेहा का परिवार भी साथ नजर आ रहा है। रोहनप्रीत अपनी दुल्हन नेहा को लेने घोड़ी पर सवार होकर गुरुद्वारे पहुंचे थे। इस मौके पर बरातियों ने जमकर डांस भी किया। 

मुंबई. बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (neha kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (rohanpreet singh) शनिवार को शादी के बंधन में बंध गए हैं। गुरुद्वारे में दोनों की शादी हुई, जिसका वीडियो सामने आया है। सात फेरे लेते समय दोनों ने एक ही कलर के आउटफिट्स पहने थे। नेहा ने जहां पीच कलर का लहंगा कैरी किया था, वहीं रोहनप्रीत ने भी इसी कलर की शेरवानी पहनी है। वीडियो में नेहा का परिवार भी साथ नजर आ रहा है। रोहनप्रीत अपनी दुल्हन नेहा को लेने घोड़ी पर सवार होकर गुरुद्वारे पहुंचे थे। इस मौके पर बरातियों ने जमकर डांस भी किया। पिछले कुछ दिनों से नेहा-रोहनप्रीत की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन का आयोजन किया जा रहा है। रोका, हल्दी, मेहंदी से लेकर रिंग सेरेमनी का जश्न बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। हर फंक्शन में नेहा और रोहनप्रीत एक-दूसरे के साथ बेहद क्यूट और रोमांटिक नजर आए। 

View post on Instagram


बता दें कि इसी महीने के शुरुआत से ही नेहा की शादी को लेकर खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। पहले तो सभी को यह लगा कि नेहा मजाक कर रही है क्योंकि रोहनप्रीत के साथ उनका एक गाना रिलीज होने वाला था, लेकिन इसके बाद रोका सेरेमनी और हल्दी-मेहंदी की रस्मों को देखकर सभी लगा कि नेहा वाकई शादी करने जा रही है।

View post on Instagram


4 दिन पहले ही नोहा और रोहनप्रीत की रोका सेरेमनी हुई थी। इस दौरान दोनों ही बेहद खुश नजर आए। रोका सेरेमनी में दोनों ने ढोल की थाप पर जमकर डांस भी किया था। सेरेमनी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। 

View post on Instagram