'सूट-सूट करदा' की परफॉर्मेंस के दौरान भी वह शख्स गुंडागर्दी कर रहा था।
'हाई रेटेड...' जैसे पंजाबी गाने गाने वाले सिंगर गुरू रंधावा पर कनाडा में जान लेवा हमला किया गया। दरअसल, इन दिनों वे कनाडा टूर पर हैं। वहां उनका रविवार को क्वीन एलिजाबेथ थिएटर में लाइव स्टेज शो था। अपना शो खत्म करके वे निकल रहे थे तभी अचानक एक शख्स ने उन पर पीछे से हमला कर दिया। हालांकि, बताया जा रहा है कि वे अभी ठीक हैं और खतरे से बाहर हैं।
पुलिस ने पाया काबू
हमले के तुरंत बाद ही वहां पुलिस मौके पर पहुंच गई और सिंगर को अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया। उनकी सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है इसमें वे चोटिल नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि 'सूट-सूट करदा' की परफॉर्मेंस के दौरान भी वह शख्स गुंडागर्दी कर रहा था।
सिंगर की तरफ से नहीं किया गया कंफर्म
बता दें, अभी तक गुरू रंधावा और उनकी टीम की ओर से इस खबर को कंफर्म नहीं किया गया है।
Scroll to load tweet…
