सार

पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को 69वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के वड़नगर में हुआ था। 

मुंबई. पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को 69वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के वड़नगर में हुआ था। पीएम भारतीय राजनीति के ऐसे नेता हैं, जिनके चर्चे केवल राजनीति में ही नहीं बल्कि सिनेमा जगत में भी काफी चर्चित हैं। वो ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय हैं। ऐसे में बॉलीवुड से लेकर  वेब सीरीज और डॉक्यूमेंट्री तक मोदी पर कई फिल्में बनाई गई हैं, जो उनके जीवन के उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है।  

'पीएम नरेंद्र मोदी'

विवेक ओबेरॉय स्टारर फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' सबसे चर्चित और विवादित प्रोजेक्ट था। इस फिल्म का डायरेक्शन ओमंग कुमार ने किया था। महज 8 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस मूवी ने 123 करोड़ रुपए की कमाई करने में कामयाब रही थी। बजट के हिसाब से कमाई का आंकड़ा 10 गुना से भी ज्यादा है। हालांकि, फिल्म के होने से पहले विपक्षी दलों ने जमकर विरोध किया था। इस फिल्म पर तमाम तरह के आरोप लगे और सेंसर बोर्ड से क्लीन चिट मिल जाने के बावजूद इसे रिलीज से ठीक एक दिन पहले रोक दिया गया था। लोकसभा चुनाव खत्म होने तक फिल्म पर बैन लगाने वाले चुनाव आयोग ने कहा था कि ये फिल्म पीएम मोदी का गुणगान करती है। 

'मोदी- जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन'

पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी वेब सीरीज 'मोदी- जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन' भी विवादों का विषय रही थी। इस वेब सीरीज का डायरेक्शन उमेश शुक्ला ने किया था। हालांकि, इसे चुनाव आयोग द्वारा बैन कर दिया गया था। इसके पीछे तर्क यही दिया गया था कि इससे सत्ताधारी पार्टी को फायदा पहुंच सकता है। कुल 10 एपिसोड वाली इस वेब सीरीज में फैजल खान, आशीष शर्मा, महेश ठाकुर और प्राची शाह ने अहम किरदार निभाए थे। 

डॉक्यूमेंट्री 

पीएम मोदी पर तमाम तरह की डॉक्यूमेंट्रीज बनाई जा चुकी हैं। गुजरात दंगों के दौरान वे वहां के सीएम थे। इस दौरान मोदी पर दंगों के ढेरों इल्जाम लगे थे। हालांकि, उन्होंने उस पर कभी गौर नहीं किया और अपना करते रहे, आगे बढ़ते रहे। वक्त के साथ मोदी ने अपने काम के दम पर सभी चीजों को पीछे छोड़ दिया। उस वक्त भी मोदी पर तमाम नेगेटिव डॉक्यूमेंट्री फिल्में बनी थीं लेकिन अब उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद भी उन पर पॉजिटिव फिल्में बनीं। 

भोजपुरी में भी पीएम का क्रेज 

भोजपुरी के जाने-माने एक्टर और भारतीय जनता पार्टी से गोरखपुर के सांसद रवि किशन दो बार मोदी पर फिल्म बनाए जाने को लेकर बयान दे चुके हैं। रवि किशन ने कहा था कि वे पीएम नरेंद्र मोदी पर भोजपुरी में फिल्म बनाना चाहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक बयान में देते हुए कहा था कि यदि वो फिल्म बनाएंगे तो उसमें नाच गाना नहीं होगा। वह पूरी तरह से वास्तविक तथ्यों पर आधारित रहेगी।