वर्कफ्रंट की बात करें तो रवीना इन दिनों डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' को जज कर रही हैं। इसमें उनके साथ अहमद खान भी जज हैं। रवीना ने 'क्षत्रिय' (1993), 'एक ही रास्ता' (1993), 'दिलवाले' (1994), 'अंदाज अपना अपना' (1994), 'जिद्दी' (1997), 'दूल्हे राजा' (1998), 'सत्ता' (2003), 'जागो' (2004), 'जय हिंद' (2015) सहित कई फिल्मों में काम किया।

मुंबई। एक्ट्रेस रवीना टंडन 45 साल की हो गई। 26 अक्टूबर, 1974 को मुंबई में जन्मीं रवीना ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान के साथ फिल्म 'पत्थर के फूल' (1991) से की थी, लेकिन उन्हें पहचान फिल्म 'मोहरा' (1994) से मिली। जन्मदिन के मौके पर रवीना टंडन शनि मंदिर पहुंचीं। इस दौरान रवीना ने मंदिर में भगवान शनिदेव की पूजा-अर्चना की। बता दें कि रवीना ने शादी से पहले दो बेटियों पूजा और छाया को गोद लिया था। 

View post on Instagram

अनिल थडानी से की शादी : 
रवीना ने 'स्टंप्ड' (2003) फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी को डेट करना शुरू किया था। अनिल तलाकशुदा थे। दोनों जल्द ही एक-दूसरे के करीब आ गए और 22 फरवरी, 2004 को उदयपुर, राजस्थान के जग मंदिर पैलेस में शादी की। इस तरह रवीना अनिल की दूसरी पत्नी बन गईं। दोनों के एक बेटी राशा और बेटा रणबीर हैं। राशा का जन्म 2005 में हुआ, जबकि रणबीर 2008 में पैदा हुए। 

View post on Instagram

इन फिल्मों में किया रवीना ने काम : 
रवीना ने 'क्षत्रिय' (1993), 'एक ही रास्ता' (1993), 'दिलवाले' (1994), 'अंदाज अपना अपना' (1994), 'जिद्दी' (1997), 'दूल्हे राजा' (1998), 'सत्ता' (2003), 'जागो' (2004), 'जय हिंद' (2015) सहित कई फिल्मों में काम किया। वर्कफ्रंट की बात करें तो रवीना इन दिनों डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' को जज कर रही हैं। इसमें उनके साथ अहमद खान भी जज हैं। 

View post on Instagram