सार

हरियाणा की क्वीन कही जाने वाली डांसर और रागिनी सिंगर सपना चौधरी अक्सर अपने गानों और डांस को लेकर चर्चा में रहती हैं। कभी सलवार-सूट में दिखने वाली सपना चौधरी अब काफी ग्लैमरस दिखती हैं। उनकी खूबसूरती का हर कोई दीवाना हो जाता है।

मुंबई. हरियाणा की क्वीन कही जाने वाली डांसर और रागिनी सिंगर सपना चौधरी अक्सर अपने गानों और डांस को लेकर चर्चा में रहती हैं। कभी सलवार-सूट में दिखने वाली सपना चौधरी अब काफी ग्लैमरस दिखती हैं। उनकी खूबसूरती का हर कोई दीवाना हो जाता है। वो जब भी अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं तो वो वायरल हो जाती हैं। अब उनकी दुल्हन के जोड़े में कुछ फोटोज सामने आई है। इन तस्वीरों को देखने के बाद टीवी एक्ट्रेस हिना खान भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाईं। 

सपना चौधरी ने फोटो शेयर करने के साथ ही कही ये बात 

सपना चौधरी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर ब्राइडल लुक में अपनी एक फोटो शेयर की है। इस फोटो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, 'हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है...।' सपना की इस तस्वीर को बहुत ही पसंद किया जा रहा था। यूजर्स उनकी फोटो पर जमकर कमेंट कर रहे है। टीवी एक्ट्रेस हिना खान को भी सपना की यह तस्वीर पसंद आई है। उन्होंने ने भी इस पर कमेंट करते हुए लिखा, 'सुंदर (Pretty)।'

 

View post on Instagram
 

दरअसल, सपना चौधरी ने ब्राइडल लुक में अपनी तीन तस्वीरें शेयर की हैं। सपना चौधरी को दुल्हन के जोड़े में देखकर फैन्स ने पूछना शुरू कर दिया है कि क्या सपना चौधरी शादी करने जा रही हैं? बता दें कि रियलिटी शो 'बिग बॉस-11' में हरियाणा की डांसिंग क्वीन ने हिस्सा लिया था। शो में वह हिना खान के साथ जमकर खेली थीं। बिग बॉस हाउस में सपना चौधरी और हिना खान की खूब जमी थी।

View post on Instagram
 

भोजपुरी से पंजाबी तक में कर चुकी हैं काम 

सपना चौधरी अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और उनके वीडियो तथा फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। सपना भोजपुरी सिनेमा से लेकर पंजाबी और बॉलीवुड तक में भी काम कर चुकी हैं। हालांकि, 'बिग बॉस 11' के बाद उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है और उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त बढ़ी।