कुछ रिपोर्ट्स में सारा को लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने तब ड्रग्स लिया था, जब वे 2018 में सुशांत सिंह राजपूत के साथ थाइलैंड ट्रिप पर गई थीं। ड्रग्स केस में नाम सामने आने के बाद से ही सारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही हैं। लोग उन पर जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं। 

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने हाल ही में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दावा किया जा रहा है कि रिया ने एनसीबी के सामने 25 बॉलीवुड सेलेब्स के नाम लिए हैं, जिनमें सैफ अली खान की बेटी सारा (Sara Ali Khan) के अलावा रकुल प्रीत सिंह और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा का नाम भी शामिल है। बता दें कि सारा ने 2018 में सुशांत के साथ फिल्म 'केदारनाथ' में काम किया था। 

Scroll to load tweet…

कुछ रिपोर्ट्स में सारा को लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने तब ड्रग्स लिया था, जब वे 2018 में सुशांत सिंह राजपूत के साथ थाइलैंड ट्रिप पर गई थीं। ड्रग्स केस में नाम सामने आने के बाद से ही सारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही हैं। लोग उन पर जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं। 

Scroll to load tweet…

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, आज पटौदी परिवार बहुत खुश हो रहा होगा, बच्ची ने नाम रोशन कर दिया।

Scroll to load tweet…

वहीं, एक अन्य यूजर ने गार्नियर, कोकाकोला, प्यूमा और वीट जैसी कंपनियों से सारा को अपने विज्ञापनों से हटाने की मांग की है। बता दें कि सारा इन कंपनियों की ब्रांड एंबेसडर हैं। यूजर ने आगे लिखा, हम नेपोटिज्म और ड्रग्स लेने वालों से ऊब चुके हैं। अगर कंपनियां चाहती हैं कि हम उनके प्रोडक्ट इस्तेमाल करें तो फौरन एक्शन लिया जाए। 

Scroll to load tweet…

एक इंस्टाग्राम यूजर ने सारा के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, बधाई हो, हमने न्यूज देखी, आपका नाम टॉप पर था, लगता है आप रिया की बहुत अच्छी दोस्त हैं। एनसीबी के साथ नए सफर के लिए बधाई।

Scroll to load tweet…

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के केयरटेकर रहे रईस ने हाल ही में खुलासा किया था कि सुशांत सारा अली खान को प्रपोज करने वाले थे। रईस के मुताबिक, सारा ने 2018 में सुशांत सर के साथ फार्महाउस पर आना शुरू किया था। वे जब भी आते थे, तीन से चार दिन रुकते थे। दिसंबर 2018 में अपनी थाइलैंड ट्रिप से लौटने के बाद सुशांत सर और सारा मैम एयरपोर्ट से सीधे फार्महाउस आए थे। उस वक्त रात के करीब 10 या 11 बज रहे थे। उनके साथ उनके दोस्त भी थे।

सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान का सिगरेट पीते वीडियो वायरल

"