शिल्पा शेट्टी जिन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की घोषणा की थी वापस लौट आई है। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म निकम्मा से जुड़ी क्लिप शेयर की है और बताया कि मूवी का ट्रेलर कब रिलीज होगी।
मुंबई. अपनी अदा और लुक से सभी को इम्प्रेस करने वाली शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) एक बार फिर सुर्खियों में है। बता दें कि हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की घोषणा की थी, जिससे फैन्स दुखी हो गए थे। लेकिन कुछ मिनट पहले शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम में एक ऐसा वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसे देखकर फैन्स खुश हो गए है। दरअसल, शिल्पा ने जो वीडियो क्लिप शेयर की है, उसमें वो सुपर वुमन अवतार में नजर आ रही है। उनको इस लुक में देखकर फैन्स बहुत ज्यादा क्रेजी हो रहे है और जमकर कमेंट्स कर रहे है। बता दें कि क्लिप शेयर कर शिल्पा ने अपनी अपकमिंग फिल्म निकम्मा (Nikamma) के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म का ट्रेलर 17 मई को आउट होगा।
सुपर वुमन अवतार में शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी ने जो फिल्म निकम्मा का टीजर रिलीज किया है, उसमें वे सुपर वुमन अवतार में नजर आ रही है। उन्हें देखकर फैन्स कमेंट्स कर रहे है। एक ने कहा- सुपर से भी ऊपर। एक अन्य ने लिखा- बूम। एक बोला- वेलकम बैक। एक ने लिखा- गॉर्जियस मिस स्पाइडर मैन। एक बोला- इंडिया की फ्लाइंग जाट शिल्पा मैम। एक ने लिखा- सुपर वुमन। एक अन्य ने लिखा- मैम हम सब आपकी वापसी से बेहद खुश है। एक बोला- और उन्होंने नए अवरात के साथ वापसी की। एक ने टांग खिंचाई करते हुए लिखा- अगर 4 दिन बाद ही सोशल मीडिया पर वापसी करनी थी तो इतना ड्रामा करने की क्या जरूरत थी। एक ने बोला- सुपर से ऊपर वाली शिल्पा शेट्टी। एक ने तारीफ करते हुए कहा- वाह, न्यू अवतार। एक बोला- हॉलीवुड वाले अब शिल्पा शेट्टी को जी को बुला रहे है गेम खेलने के लिए।

ये भी पढ़ें
डीप नेक की बैकलेस ड्रेस में जाह्नवी कपूर ने ढाया कहर, बोल्ड लुक से किया आंहें भरने को मजबूर, PHOTOS
PHOTOS: हॉट ड्रेस में दिखी अनन्या पांडे-जाह्नवी कपूर, दोनों का सेक्सी लुक देख हर कोई हुआ दीवाना
चॉल में पैदा हुए विक्की कौशल ने तंगी में गुजारे दिन, सालों रिजेक्शन झेलने के बाद मिली थी पहली फिल्म
