सार

बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर शान (Shaan) की मां सोनाली मुखर्जी (Sonali Mukherjee)का निधन हो गया है। सोनाली मुखर्जी खुद भी एक गायकिा थीं और उन्होंने बुधवार रात को अंतिम सांस ली। हालांकि, अब तक उनके निधन की वजह सामने नहीं आई है। शान की मां ने गाने गाकर ही अपने दोनों बच्चों को पाला था।

मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर शान (Shaan) की मां सोनाली मुखर्जी (Sonali Mukherjee)का निधन हो गया है। सोनाली मुखर्जी खुद भी एक गायकिा थीं और उन्होंने बुधवार रात को अंतिम सांस ली। हालांकि, अब तक उनके निधन की वजह सामने नहीं आई है। शान की मां ने गाने गाकर ही अपने दोनों बच्चों को पाला था। दरअसल 13 साल की उम्र में शान के पिता के निधन के बाद से उनकी मां पर ही घर चलाने की जिम्मेदारी आ गई थी। शान की मां के निधन से इंडस्ट्री के लोगों और उनके फैन्स में शोक की लहर है।

सिंगर कैलाश खेर ने शान की मां के निधन पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- बड़े भाई शान की मां का देहांत हो गया है। परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की सद्गति की प्रार्थनाएं। तीनों लोक के अधिपति भगवान शिव से प्रार्थना है कि हमारे शान भैया के परिवार को ये दुःख सहन करने की शक्ति मिले।  

शान के पिता दिवंगत मानस मुखर्जी म्यूजिक डायरेक्टर थे। शान जब 13 साल के थे तभी उनके पिता का देहांत हो गया था। इसके बाद घर संभालने की जिम्मेदारी उनकी मां के कंधों पर आ पड़ी। ऐसे में उनकी मां ने बतौर सिंगर काम कर अपने बच्चों का लालन-पालन किया। शान की एक बहन भी हैं, जिनका नाम सागरिका है। वो भी सिंगर हैं।

शान ने गाए कई फेमस गाने : 

शान ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाने गाए हैं और उनके कई गाने सुपरहिट हुए हैं। उन्होंने 'निकम्मा किया इस दिल ने..', 'ये हवाएं..', 'कोई कहे कहता रहे..', 'कुछ तो हुआ है मेरे इस दिल को..', 'चांद सिफारिश जो करता हमारी..' सहित कई गानों को अपनी आवाज दी है। शान ने 'प्यार में कभी कभी', 'बस इतना सा ख्वाब है', 'लक्ष्य', 'कांटे', 'दिल चाहता है', 'कल हो ना हो', 'हम-तुम', 'धूम', 'सलाम नमस्ते', 'कोई मिल गया', 'फना', 'कभी अलविदा ना कहना', 'ओम शांति ओम', 'वेलकम', 'पार्टनर', 'जब वी मेट', 'तारे जमीं पर' सहित कई फिल्मों में गाने गाए हैं। 

ये भी पढ़ें :
मुंबई से दूर फॉर्महाउस में टाइम स्पेंड कर रही Bharti Singh, स्विमिंग पूल से लेकर हर सुविधा है यहां मौजूद

रानी चटर्जी ने कमर पर हाथ रख दिए कातिलाना पोज तो ट्रोलर बोला- चर्बी लटक रही, एक्ट्रेस ने यूं बंद की बोलती

Dhanush Controversies: इन दो हीरोइनों संग जुड़ा सुपरस्टार का नाम, एक कपल ने तो इसलिए ठोक दिया था मुकदमा

18 साल पहले Rajinikanth की बेटी Aishwarya और धनुष की शादी में पहुंचे थे विनोद खन्ना, जयललिता भी आई थीं नजर

महाभारत के कृष्ण नीतीश भारद्वाज पत्नी से हुए अलग, बोले- तलाक मौत से ज्यादा तकलीफ देने वाला

तलाक की अनाउंसमेंट होते ही Rajnikanth की बेटी ने चेंज की अपनी प्रोफाइल फोटो, अब इनके साथ आ रही नजर