सार

भारत की GDP पिछले 6 सालों में सबसे निचले पायदान पर आ गई है। इस समय GDP 6.1 से 5 फीसदी पर है। इसके साथ ही कृषि दर भी घट कर 2 प्रतिशत हुई है।

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चा में रहती हैं। वे सोशल मीडिया पर सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं। अब एक्ट्रेस ने भारत की गिरती GDP पर चिंता जताई है और ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर लिखा, मैं इस्तीफा दे रही हूं! ये रायता मेरे बस की बात नहीं है! दरअसल, एक यूजर द्वारा तमाम मीडिया चैनल्स के GDP की रिपोर्ट्स को ट्वीट करते हुए स्वरा को टैग करते हुए लिखा था कि एक्ट्रेस के जिम्मेदारी लेने का इंतजार है। इसका रीट्वीट करते हुए उन्होंने इस्तीफे वाला जवाब दिया। 

GDP में आई गिरावट

भारत की GDP पिछले 6 सालों में सबसे निचले पायदान पर आ गई है। इस समय GDP 6.1 से 5 फीसदी पर है। इसके साथ ही कृषि दर भी घट कर 2 प्रतिशत हुई है। पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में आर्थिक विकास दर 5.8 फीसदी रही थी। जीडीपी में गिरावट का हम पर सीधा असर होता है। आमदनी से लेकर रोजगार तक पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जीडीपी के कमजोर आंकड़ों के प्रभाव से 2018-19 के प्रति व्यक्ति मासिक आय 10,534 रुपये के आधार पर, वार्षिक जीडीपी 5 पर्सेंट रहने का मतलब होगा कि प्रति व्यक्ति आय वित्त वर्ष 2020 में 526 रुपये बढ़ेगी।  

 

स्वरा 'शीरकोर्मा' में आएंगी नजर 

वहीं, स्वरा भास्कर की बात की जाए तो वे जल्द ही फिल्म 'शीरकोर्मा' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ शबाना आजमी और दिव्या दत्ता मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म का डायरेक्शन फराज आरिफ अंसारी करेंगे। हालांकि, अभी इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है।