दिशा पाटनी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की। टाइट क्लोज अप वाली इस फोटो में दिशा पाटनी ने लाल रंग की गहरी लिपस्टिक लगाई हुई है और वो हैवी मेकअप में दिखाई दे रही हैं। दिशा की फोटो पर जहां फैंस तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों को उनका ये अंदाज जरा भी पसंद नहीं आया। 

मुंबई। टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी अक्सर अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। इसकी वजह से कई बार वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं। हाल ही में दिशा पाटनी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की। टाइट क्लोज अप वाली इस फोटो में दिशा पाटनी ने लाल रंग की गहरी लिपस्टिक लगाई हुई है और वो हैवी मेकअप में दिखाई दे रही हैं। दिशा की फोटो पर जहां फैंस तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों को उनका ये अंदाज जरा भी पसंद नहीं आया।

View post on Instagram

एक ट्रोलर ने लिखा, ‘ज्यादा मेकअप करके चेहरा ही बिगाड़ लिया है।’ वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘इतने मेकअप के बाद भी मजा नहीं आया... इससे अच्छी तो मेरी गर्लफ्रेंड है वो भी बिन मेकअप के।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- 'भाई ऐसा लग रहा है, जैसे गांजा पीकर फोटो लिया गया है।'

पहले भी ट्रोल हो चुकी हैं दिशा...
पिछले साल दिवाली यानी नवंबर, 2018 में दिशा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वे स्पोर्टी ब्रा के साथ लाइट क्रीम कलर का लहंगा और दुपट्टा लिए नजर आई थीं। उनके हाथ में दीया भी था। दिशा के ड्रेसिंग सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया गया था। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा था- 'दिशा क्या ब्लाउज पहनना भूल गई?' एक और यूजर ने कहा था- 'भद्दी दिख रही हो, कम से कम दिवाली पर तो ढंग के कपड़े पहन लेती'। एक ने लिखा- 'स्पोर्ट्स ब्रा को ब्लाउज की तरह कौन यूज करता है? पैसे के लिए तुम लोग कुछ भी करते हो'। एक शख्स ने सवाल पूछते हुए लिखा- 'क्या फोटो क्लिक करने से पहले कुछ पहनना भूल गई हो? एक यूजर ने पूछा- 'क्या ट्रेडिशनल ड्रेस में वर्कआउट के लिए जा रही हो?' एक ने कमेंट किया- 'पहली बार किसी को ब्रा पर घाघरा पहने देखा है'।

View post on Instagram

मलंग में नजर आएंगी दिशा...

दिशा पाटनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो हाल ही में सलमान खान की फिल्म 'भारत' में नजर आई थीं। फिलहाल वो एक्ट्रेस आदित्य रॉय कपूर के साथ फिल्म 'मलंग' की शूटिंग में बिजी हैं। यह फिल्म फरवरी] 2020 में रिलीज होगी।