सार

कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज अंतर्गत बनिया गांव में हुई हाथी के सावक कि संदेहात्मक मौत के मामले में एक नया मोड़ आया है। क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जनप्रतिनिधि द्वारा हाथी को मारने की बात कही जा रही है। 

कोरबा( Chhattisgarh). कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज अंतर्गत बनिया गांव में हुई हाथी के सावक कि संदेहात्मक मौत के मामले में एक नया मोड़ आया है। क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जनप्रतिनिधि द्वारा हाथी को मारने की बात कही जा रही है। मामले में वन विभाग ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 11 लोगों को रिमांड पर भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कोरबा में बेबी एलीफैंट को मारकर दफनाने के मामले में वन विभाग की टीम ने नाबालिग सहित 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि मुख्य आरोपी जिला पंचायत सदस्य कोमल सिंह अभी फरार है। उसी ने हाथी के बच्चे को मारने की साजिश रची थी। उसने हाथियों को मारने को लेकर वनकर्मियों को धमकी भी दी थी। कहा था कि वह इलाके को हाथी विहीन कर देगा। उसका वीडियो भी वायरल हुआ है। फिलहाल वन विभाग की टीम उसे तलाश करने में जुटी हुई है। उधर कटघोरा वनमंडल में 44 हाथियों के झुंड के जिस बच्चे को मारकर दफनाया गया था उस झुंड के हाथी बच्चे की मौत के बाद वे बेहद आक्रामक हो गए हैं, जिससे ग्रामीण डरे हुए हैं। कुछ दिन पहले भी ग्राम बनिया में हाथियों के दल ने 5 एकड़ में लगी फसल को चट कर लिया था। 

शव दफनाकर उसके ऊपर लगा दी थी धान की फसल
पसान वन क्षेत्र के ग्राम बनिया में डेढ़ साल के हाथी को कुछ लोगों ने मार दिया। इसके बाद उसके शव को बंजर पड़ी जमीन में दफना दिया। 20 अक्तूबर को ग्रामीणों ने वहां धान की फसल देखी तो उन्हें संदेह हुआ। इस पर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। टीम पहुंची और फसल हटाकर खुदवाया तो उसमें से हाथी के बच्चे का शव निकला। इस पर टीम को संदेह हुआ कि गांव के पास जंगल में घूम रहे हाथियों के दल से बच्चा गायब है। 

गांव के लोगों ने दफनाया था शव
वन विभाग की टीम बेबी एलीफैंट को मारने वाले आरोपियों की तलाश कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि ग्राम बनिया के कुछ लोगों ने बेबी एलीफैंट को दफनाया था और धान की फसल लगा दी थी। इसके बाद वन विभाग की टीम ने महाबलेश्वर सिंह, लखेश्वर प्रताप सिंह, जगदीश चंद्रमणि, उदय कुमार, धनसिंह, कृपाल कुमार, सूरज कुमार, राजेंद्र राम, घूरनदास, जगत श्रीवास सहित 16 साल के एक लड़के को भी पकड़ा है। सभी को शनिवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। 

वीडियो भी हुआ वायरल
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि  जिला पंचायत सदस्य कोमल सिंह ने 18 अक्तूबर को वन विभाग को यह धमकी दी थी कि वह हाथियों को मार देगा। अगर हाथी फसलों को नुकसान पहुंचाएंगे, तो वो इस इलाके को हाथी विहीन कर देगा। इस धमकी का वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद से मुख्य आरोपी कोमल सिंह फरार है। जांच में ये बात निकलकर आई थी कि हाथी सैकड़ों एकड़ फसल और कच्चे घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, इससे ग्रामीणों में गुस्सा था।