सार

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही 10वीं  और 12वीं कक्षा 10वीं के परिणाम जारी करने की योजना बना रहा है। संभावना जताई जा रही है कि मई के दूसरे सप्ताह तक परिणाम जारी हो सकते हैं। 

रायपुर. CGBSE Chhattisgarh Board 10th 12th Result 2022 Date: छत्तीसगढ़ में कक्षा 10वीं और 12वीं के पर‍ि‍णाम का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों को खुशखबरी मिलने वाली है। क्योंकि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम 2022 घोषित करने वाला है। खबरों के मुताबिक, ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यह रिजल्ट बोर्ड अगले सप्ताह रिजल्ट जारी करने वाला है।

इस  वेबसाइट पर 10वीं-12वीं का रिजल्ट देख सकते हैं
दरअसल, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल के मुताबिक 10वीं, 12वीं के रिजल्ट  2022 मई के दूसरे सप्ताह तक घोषित होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि फिलहाल  मूल्यांकन के बाद की प्रक्रिया पर काम किया जा रहा है। इसलिए जल्द ही परिणाम जारी होंगे। परिणाम घोषित होने से पहले अधिकारियों द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया जाएगा जिसके बाद आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in छात्र परिणाम देख सकते हैं।

 10वीं और 12वीं के साढ़े छह लाख विद्यार्थियों को रिजल्ट का इंताजर
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दो माह पहले यानि 3 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित की थीं। जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा 2 मार्च से 30 मार्च तक संपन्न हुई थी। यह दोनों परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने तीन घंटे का टाइम निर्धातित किया था, जो सुबह 09:15 से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित थी। इस दौरान करीब साढ़े छह लाख विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2022 में हिस्सा लिया था।

छत्तीसगढ़ सरकार 10वीं-12वीं के टॉपर्स को कराएगी हेलिकॉप्टर की सैर
बता दें कि दो दिन पहले ही  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्चों को पढ़ाई में प्रोत्साहन के लिए ऐलान किया है कि  सरकार अब 10वीं और 12पीं के टॉपर्स को हेलिकॉप्टर राइड कराएगी यानि सरकार ने यह फैसला किया है कि जिले में जो भी स्टूडेंट्स टॉप करेंगे उन्हें हेलिकॉप्टर से सैर कराई जाएगी। इससे उनका सम्मान तो बढ़ेगा ही साथ ही उनके सपनों को भी उड़ान मिलेगी।

यह भी पढ़ें-सपनों को उड़ान देगी छत्तीसगढ़ सरकार : 10वीं-12वीं के टॉपर्स को कराएगी हेलिकॉप्टर की सैर, CM भूपेश बघेल का ऐलान

 

इसे भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले: भूपेश सरकार के ऐलान ने चेहरे पर ला दी खुशी, दिया ऐसा तोहफा कि हो गई चांदी