सार

पिछले हफ्ते छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले के दौरान जवाबी कार्रवाई में शहीदों ने 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया था, जिसमें कई गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं। नक्सलियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में 22 जवान शहीद और 32 घायल हुए थे। वहीं, एक जवान को नक्सली पकड़ ले गए थे।
 

रायपुर (Chhattisgarh) । छ्त्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच रविवार को दोपहर में बड़ी मुठभेड़ हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मताबिक इसमें कई नक्सलियों के ढेर होने की खबर है। बताया जा रहा है कि ये मुठभेड़ सुरक्षाबल के जवानों और कटेकल्याण एरिया कमेटी के नक्सलियों के बीच हुई है, जो दंतेवाड़ा गादम और जंगमपाल के जंगलों में अब भी जारी है।

पिछले सप्ताह हुई थी मुठभेड़
पिछले हफ्ते छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले के दौरान जवाबी कार्रवाई में शहीदों ने 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया था, जिसमें कई गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं। नक्सलियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में 22 जवान शहीद और 32 घायल हुए थे। वहीं, एक जवान को नक्सली पकड़ ले गए थे।

10 साल में 3722 बार हुए नक्सली हमले
गृह मंत्रालय की सालाना रिपोर्ट और लोकसभा में दिए जवाब के आंकड़े बताते हैं कि पिछले 10 साल में यानी 2011 से लेकर 2020 तक छत्तीसगढ़ में 3 हजार 722 नक्सली हमले हुए। इन हमलों में हमने 489 जवान खो दिए।

ये हैं आठ नक्सल प्रभावित जिले
सरकार के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 8 जिले नक्सल प्रभावित हैं। इनमें बीजापुर, सुकमा, बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर, राजनंदगांव और कोंडागांव शामिल है। सुरक्षाबल या पुलिस जब भी नक्सलियों को पकड़ने जाती है, तो ये नक्सली उन पर हमला कर देते हैं।