सार

एक दुखद मामला छत्तसीगढ़ के दुर्ग से सामने आया है, जहां एक भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नेता ने अपनी जान दे दी। मरने से पहले लिखे सुसाइड नोट में मौत की वजह गर्लफ्रेंड की बेवफाई बताई है। 

दुर्ग (छत्तसीगढ़). प्रेम में धोखा मिलने पर अक्सर लोग अपनी जिंदगी से निराश होकर सुसाइड जैसा खौफनाक कदम उठा लेते हैं। ऐसा ही एक दुखद मामला छत्तसीगढ़ के दुर्ग से सामने आया है, जहां एक भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नेता ने अपनी जान दे दी। मरने से पहले सुसाइड नोट लिखकर अपनी मौत की वजह गर्लफ्रेंड की बेवफाई बताई है।

पहले हाथ की नस काटी फिर लगाया फंदा
दरअसल, यह मामला दुर्ग शहर का है, जहां भाजपा के युवा नेता गोपाल सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया। पहले हाथ की नस काटी, इसके बाद फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को फंदे से उतार पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

प्रेमिका की बेवफाई मौत तक ले गई
मामले की जांच कर रहे मोहन नगर थाना दुर्ग टीआई जितेंद्र वर्मा ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें मरने के पीछे की वजह प्रेमिका के जरिए प्रेम में धोखा देना लिखा हुआ है। बेवफाई का पता चलते उसने मौत को गले लगा लिया।

पहले परिवार के साथ बैठकर खाया खाना फिर...
मृतक के परिवार ने बताया कि सोमवार रात 10 बजे गोपाल ने पूरे परिवार के साथ बैठकर खाना खाया। इसके बाद वह अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। सुबह काफी देर होने के बाद जब वह नहीं जागा तो बड़े भाई ने दरवाजा तोड़ दिया। सामने देखा तो गोपाल फंदे पर लटका हुआ था। हाथ की नस कटी हुई थी, शरीर से खून बह रहा था। आनन-फानन में पुलिस को बुलाकर शव को उतारा।