सार

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि गश्ती दल पर हमला कर नक्सलियों ने अपनी हताशा का परिचय दिया है सभी नक्सलियों की पहचान हो गयी है

लातेहार: लातेहार में नक्सली हमले में शहीद जवानों को शनिवार को  श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पुलिस महानिदेशक कमल नयन चौबे ने कहा कि जवानों के हत्यारों को पुलिस पाताल से भी ढूंढ निकालेगी और उन्हें ठिकाने लगाया जायेगा।

घटना को अंजाम देने वाले नहीं बचेंगे

बता दें कि लातेहार पुलिस लाइन में नक्सली हमले में शुक्रवार को शहीद हुए जवानों को आज श्रद्धांजलि दी गई और इस अवसर पर उपस्थित पुलिस महानिदेशक कमल नयन चौबे ने कहा कि मै कोई समय या कैलेंडर निर्धारित नहीं करता हूं। परंतु इस घटना को अंजाम देने वाले माओवादी बचेंगे नहीं । जिन नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है उन्हें पुलिस पाताल से भी ढूंढ कर निकालेगी और उन्हें ठिकाने लगाया जायेगा। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि गश्ती दल पर हमला कर नक्सलियों ने अपनी हताशा का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि सभी नक्सलियों की पहचान हो गयी है।

परिजनों से भी मिले पुलिस महानिदेशक

बाद में पुलिस महानिदेशक शहीदों के परिजनों से भी मिले और उनसे संवेदना प्रकट की। जवानों के परिजनों को उन्होंने आश्वस्त किया कि विभाग उनके साथ है। डीजीपी ने कहा कि होमगार्ड के जवानों को भी सरकारी प्रावधान के अनुसार 1 सप्ताह के अंदर पूरा मुआवजा दिया जाएगा। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिरीक्षक ऑपरेशन संजय लाटेकर, साकेत सिंह समेत राज्य के कई अन्य वरिष्ट पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

बता दें कि माओवादियों ने चंदवा में शुक्रवार की रात पीसीआर वाहन से गश्त पर निकली पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस घटना में पुलिस बल के एएसआई सुकरा उरांव, होमगार्ड का जवान जमुना प्रसाद , शंभू प्रसाद और सिकंदर सिंह शहीद हो गए थे।

(प्रतिकात्मक फोटो)