सार
TIK TOK वीडियो को लेकर हर उम्र के लोगों में जबर्दस्त क्रेज है। लेकिन कभी-कभार यह क्रेज दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन जाता है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के भिलाई में हुआ।
भिलाई, छत्तीसगढ़. TIK TOK वीडियो की शूटिंग के दौरान खींचे गए इस एक फोटो ने पुलिस की भागदौड़ करा दी। किसी ने शरारत करते हुए यह फोटो वाट्सऐप पर वायरल कर दिया। इसके साथ ही यह भी प्रचारित कर दिया गया कि स्टेडियम के पास किसी युवक की लाश पड़ी है। इसके साथ ही पुलिस सक्रिय हुई। उसने स्टेडियम के आसपास पूरा इलाका छान मारा, लेकिन वहां कोई लाश नहीं मिली। करीब 3 घंटे बाद इस युवक की पहचान हुई। मालूम चला कि वो एक TIK TOK आर्टिस्ट है। वो एक वीडियो शूट के दौरान आराम फरमा रहा था। चेहरे पर ब्लड दिखाने लाल रंग लगा हुआ था।
पुलिस ने दर्ज किया मामला...
यह फोटो गुरुवार को वायरल हुआ था। पुलिस जब पड़ताल करते हुए करीब तीन घंटे बाद युवक के घर पहुंची, तब मामला कुछ और निकला। पुलिस ने सेक्टर-5 के डी.गोविंद राव पिता सत्यनाराण राव (26) के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक सुबह करीब साढ़े 8 बजे शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस जब गोविंद का ढूढते हुए उसके घर पहुंची, तो वो सोते हुए मिला। पुलिस ने कहा कि अब अगर कोई बगैर परमिशन सावर्जनिक जगहों पर शूटिंग करेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।