सार
बताया जा रहा है कि जिस जगह यह हादसा हुआ, वहां सड़क किनारे काफी अतिक्रमण है। इसलिए आने-जाने वाले वाहनों को काफी कम जगह मिल पाती है। प्रशासन ने कई बार दुकानदारों को अल्टीमेटम भी दिया है लेकिन हालात वही के वही हैं।
जशपुर : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर (Jashpur) में ओवरटेक के चक्कर में एक 13 साल के बच्चे की मौत हो गई। हादसा बुधवार को पत्थलगांव थाना क्षेत्र में उस वक्त हुआ जब बच्चा अपने दोस्त के साथ बाइक से जा रहा था। दोस्त बाइक चला रहा था और वह पीछे बैठा था। तभी ओवरटेक करने की कोशिश में बाइक फिसल गई और वह नीचे गिर गया। तभी पीछे से आ रही एक बस ने उसे कुचल दिया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस जगह यह हादसा हुआ, वहां सड़क किनारे अतिक्रमण है, जिसके चलते यहां निकलने के लिए काफी कम सड़क बची है।
बैलेंस बिगड़ा और जिंदगी खत्म
बताया जा रहा है कि मृतक रेस्ट हाउस पारा के रहने वाले ताजुद्दीन अंसारी का बेटा था। बुधवार को वह अपने एक दोस्त के साथ घर से निकला। अभी कुछ ही दूर अंबिकापुर रोड पर पहुंचा था कि उसकी मौत आ गई। यहां सड़क पर चल रहीं गाड़ियों से आगे निकलते वक्त उसका बैलेंस बिगड़ गया और बाइक फिसल गई। इसी दौरान पीछे बैठा 13 साल का लड़का नीचे जा गिरा। तभी अंबिकापुर से आ रही बस का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
बेटे की मौत की खबर सुन चीख उठा परिवार
इधर, हादसे के बाद वहां लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और रास्ता खुलवाया। परिजनों तक जैसे ही यह खबर पहुंची, कोहराम मच गया। बेटे की मौत की खबर सुन सभी बिलखने लगे। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें। किसी तरह आसपास के लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां बेटे के शव का पोस्टमार्टम हुआ। परिजनों का कहना है कि काश उन्होंने अपने बेटे को जाने से रोक लिया होता तो आज इतनी बुरी खबर न आती।
इसे भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में बर्निंग कार: पुलिया से टकराते ही धधक उठी गाड़ी, जिंदा जल गईं 3 बहनें और मम्मी-पापा
इसे भी पढ़ें-जोधपुर-जयपुर NH पर सड़क हादसे में एक ही फैमिली के 6 लोगों की मौत, कुलदेवी के दर्शन करने निकले थे