सार

छत्तीसगढ़ के कांकेर में शर्मिंदा करने वाला मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले अपनी महिला मित्र को कार में घुमाने के बहाने ले गया। फिर जंगल के बीच रोक दुष्कर्म। कॉल पर दोस्त सुनते रहे चीखे। तुरंत पुलिस को किया फोन कर दी जानकारी। आऱोपी हुआ अरेस्ट।

कांकेर (kanker).छत्तीसगढ़ के कांकेर से शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक युवती को साथ उसके पहचान के एक साथी ने रेप की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया। घटना बुधवार के दिन हुई आरोपी युवक गुरूवार की देर रात पकड़ा गया। मामले की जांच कांकेर पुलिस थाना कर रही है। महिला का पुलिस ने मेडिकल टेस्ट कराया है।

घुमाने के बहाने जंगल ले गया, फिर कर दी दरिंदगी
मामले  में पुलिस को शिकायत देते हुए पीड़िता ने बताया कि वह कॉलेज में पढ़ती है और आरोपी को जानती है। इसलिए जब उसने बुधवार के दिन उसके साथ कार में घूमने का ऑफर दिया तो उसने मना नहीं किया और उसके साथ चली गई। इसके बाद आरोपी ने जंगल के बीच पहुंच कर कार रोकी और अश्लील हरकते करने के साथ रेप की कोशिश करने लगा। मैने उसकी इस हरकत का विरोध किया और अपने दूसरे साथियों को मदद के लिए फोन करने लगी। तो उसने मेरा फोन हाथ से छुड़ा कर पीछे सीट में फेंक दिया और अपनी हवस का शिकार बनाया।

साथियों ने चीख सुनकर दी जानकारी
मामले की जांच कर रहे कांकेर थाना एसएचओ ने जानकारी दी कि जब आरोपी ने फोन पीड़िता के हाथ से छुड़ा के फेंका तो वह डिस्कनेक्ट नहीं हुआ था। तो पीड़िता की सहेली ने उसके साथ हो रही दरिंदगी की चीख सुन सकती थी, जिसके बाद सहपाठी ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मोबाइल नंबर को ट्रेक करने के बाद पीड़िता को रेसक्यू कर हॉस्पिटल ले जाया गया। इसके बाद आरोपी युवक को अरेस्ट किया गया है। पुलिस ने आरोपी को आईपीसी  की अलग धाराओं के तहत केस किया गया है जिसमें रेप, एक ही महिला से बार बार जुर्म, चोट पहुंचाना, आपराधिक धमकी की धाराए लगाई गई है।