सार

परिवार के लोग आनन-फानन में त्रिलोचन को अमलीपदर अस्पताल लेकर गए। जहां पेट में गंभीर घाव को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। वहीं, मामले की जांच चल रही है। अभी तक दोनों भाइयों के बीच विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

छत्तीसगढ़। पारिवारिक बातों को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई पर चाकू से हमला कर दिया। इसी दौरान बीच बचाव में आई पत्नी की गुस्से में आकर हत्या कर दिया। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। यह घटना आज मामला गरियाबंद जिले के अमलीपदर में हुआ।

यह है पूरा मामला
अमलीपदर गांव निवासी त्रिलोचन सिन्हा का अपने छोटे भाई जगदीश सिन्हा से किसी पारिवारिक बात को लेकर विवाद हो गया। बात इतना ज्यादा बढ़ गया कि जगदीश ने चाकू से अपने बड़े भाई पर हमला कर दिया। इस दौरान जगदीश की पत्नी मोंगरा बीच बचाव करने पहुंची तो गुस्से में चाकू से उसकी गर्दन पर हमला कर दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

भाई का अस्पताल में हो रहा इलाज
परिवार के लोग आनन-फानन में त्रिलोचन को अमलीपदर अस्पताल लेकर गए। जहां पेट में गंभीर घाव को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। वहीं, मामले की जांच चल रही है। अभी तक दोनों भाइयों के बीच विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।