सार

बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तसीगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत अब शराब की होम डिलीवरी होगी। कोरोना के खतरे को देखते हुए अब से ऐप और वेबसाइट के जरिए लोग घर बैठे शराब का ऑर्डर कर सकेंगे और कुछ देर बाद उनको सुविधा मिलेगी।
 

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी ओमिक्रॉन (Omicron) ने दस्तक दे दी है। बिलासपुर (Bilaspur) में नए वैरिएंट का पहला केस सामने आया है। वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले एक दिन में हजार का आंकड़ा पार कर चुके हैं। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तसीगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत अब शराब की होम डिलीवरी होगी। कोरोना के खतरे को देखते हुए अब से ऐप और वेबसाइट के जरिए लोग घर बैठे शराब का ऑर्डर कर सकेंगे और कुछ देर बाद उनको सुविधा मिलेगी।

आबकारी मंत्री ने जिला अफसरों को दिए सख्त आदेश
दरअसल, छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग के मंत्री कवासी लखमा ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुरुवार को सभी जिले के आबकारी अफसरों को निर्देश दिया कि अब से सभी अपने-अपने शहरों में शराब की ऑनलाइन बिक्री की जाए। जिससे किसी को दुकान पर आने की जरुरत नहीं पड़े। हालांकि ऑफलाइन यानी की काउंटर से भी शराब बेचना जारी रहेगा। 

ऐसे घर बैठे बुला सकते हैं शराब
वहीं इस मामले में आबकारी अफसरों ने बताया कि अब शराब को घर बैठे मंगवाने हेतु ग्राहक  csmcl Online नाम के ऐप या में https://csmcl.in की वेबसाइट पर जाकर शराब ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पूरा पता देना होगा। ऑनलाइन ऑर्डर करने के दौरान शराब का नाम और उसका रेट ऐप पर या साइट पर दिखेगा। इसके बाद ग्राहक के बताए पते पर डिलीवरी बॉय शराब पहुंचा देगा, इसके लिए 100 रुपए के आस-पास डिलीवरी शुल्क भी देना पड़ेगा।

शराब की दुकानों के लिए मंत्री ने दिए ये निर्देश
आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने अफसरों को साफ आदेश दिए हैं कि ऑफलाइन के लिए शराबों की दुकान पर कोरोना गाइडलाइन का पालन होना चाहिए। शराब की दुकानों पर सैनिटाइजेशन रखा जाए, भीड़ ज्यादा ना हो इसके लिए बैरिकेडिंग लगाएं। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो ये जिला प्रबंधकों को देखना होगा।