सार


छत्तीसगढ़ के कोंडागांव के रहने वाले एक छात्र ने यह सैनिटाइजर टनल तैयार की है। इसके लिए कबाड़ में पड़ी मोटर को यूज किया गया है।
 

कोंडागांव, छत्तीसगढ़. कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा साफ-सफाई ही एक मात्र उपाय है। बार-बार अच्छे से हाथ धोना या फिर सैनिटाइज करने को कहा जा रहा है। दुनियाभर में फैल चुके कोरोना वायरस से खुद को बचाने सतर्क रहने की आवश्यकता है। घर से निकलें, तो मास्क पहनें। लोगों से दूरी बनाए रखें। कोरोना के खिलाफ जारी इसी लड़ाई के बीच यहां के एक छात्र ने जुगाड़ से एक सैनिटाइजर टनल बनाई है। इसके नीचे महज 7 सेकंड खड़े होने पर ही कोई भी सैनिटाइज हो सकता है।

यहां के सरगीपाल निवासी 10वीं के छात्र आयुष श्रीवास्तव ने यह सैनिटाइजर टनल बनाई है। वे बताते हैं कि सैनिटाइजर मार्केट में बहुत महंगा हो गया है। इसे देखते हुए उन्होंने घर पर ही सैनिटाइजर बनाया और फिर उसे सैनिटाइजर टनल से जोड़ दिया।

पुरानी मोटर को फव्वारे के लिए किया यूज..
आयुष ने बताया कि सैनिटाइजर टनल के लिए उससे कबाड़ में पड़े प्लास्टिक पाइप और मोटर का इस्तेमाल किया। सैनिटाइजर लिक्विड घर में ही बनाया। जब कोई व्यक्ति टनल के नीचे खड़ा होता है, तो फव्वारे से उसके ऊपर सैनिटाइजर का स्प्रे होता है। यानी 7 सेकंड में वो सैनिटाइज हो जाता है। आयुष ने बताया कि यह टनल उसने सिर्फ अपने इस्तेमाल के लिए नहीं बनाई, बल्कि वहां से गुजरने वाले हर शख्स को वो इसका इस्तेमाल करने दे रहा है।