सार
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में भाजपा जिला मंत्री की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उनका शव सोमवार को घर से करीब दो किमी दूर सड़क किनारे पड़ा मिला है। भाजपा नेता की हत्या करने की आशंका जताई जा रही है।
जगदलपुर(Chhattisgarh). छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में भाजपा जिला मंत्री की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उनका शव सोमवार को घर से करीब दो किमी दूर सड़क किनारे पड़ा मिला है। भाजपा नेता की हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। बीजेपी नेता का शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस के होश उड़ गए। आनन-फानन में पुलिस अधिकारी भारी फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, चित्रकोट निवासी बुधराम कतराम स्थानीय भाजपा नेता और जिला मंत्री थे। वह सोमवार सुबह करीब 5 बजे घर से टहलने के लिए निकले थे। इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं था। काफी देर तक जब नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। इस बीच बास्तानार के पास सड़क किनारे शव पड़ा होने की जानकारी मिली। ग्रामीणों ने शव की पहचान बुधराम कतराम के तौर पर की। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
शव से आधा किमी दूर मिले जूते
भाजपा नेता बुधराम कतराम के सिर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। इस पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। विधायक राजमन बेजाम ने बताया कि सड़क पर जूते पड़े मिले हैं। उससे आधा किमी दूरी पर शव मिला है। ऐसे में आशंका है कि उनकी हत्या की गई है। जिसे हादसे का रूप देने का प्रयास किया गया है।
विधानसभा चुनाव के लिए कर रहे थे टिकट की दावेदारी
भाजपा नेता बुधराम कतराम चित्रकोट विधानसभा में खासी पकड़ रखते थे और आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए टिकट की भी दावेदारी कर रहे थे। थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि लाश सड़क के किनारे पड़ी मिली है। मौत के कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट का इंतजार है। फिलहाल आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
इसे भी पढ़ें...