सार
जहां एक तरफ पूरे देश में कोरोना दहशत फैला रहा है, इसी बीच छत्तसीगढ़ से एक अच्छी खबर सामने आई है। पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक 16 लाख की इनामी नक्सली महिला के मारे जाने की खबर है।
राजनांदगांव (छत्तीसगढ़). जहां एक तरफ पूरे देश में कोरोना दहशत फैला रहा है, इसी बीच छत्तसीगढ़ से एक अच्छी खबर सामने आई है। पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक 16 लाख की इनामी नक्सली महिला के मारे जाने की खबर है।
पुलिस ने स्पेशल जवानों की टीम बनाकर किया हमला
दरअसल, छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें जवानों ने नक्सली महिला को मार गिराया। मामले की जानकारी देते हुए गढ़चिरौली एसपी शैलेश बलकवड़े ने बताया कि एटापल्ली क्षेत्र के सिनभट्टी-जारावंडी इलाके में नक्सलियों की सूचना मिली थी। जिसके बाद हमने एक सर्चिगं टीम गठित कर उनपर हमला किया।
कई नक्सलियों गोली लगने की है खबर
पुलिस ने बताया कि घात लागए बैठे नक्सलियों पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें सृजनक्का उर्फ चिनक्का उर्फ जैनी चैतु को मार गिराया। वहीं पुलिस ने दावा किया की इसमें और कई नक्सलियों को गोली लगी हुई है। पुलिस को घटना स्थल से एके 47 रायफल, प्रेशर कूकर, क्लेमोर माइंस के साथ ही अन्य विस्फोटक सामग्री मिली।