सार

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि भारत में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 13,13,444 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 70,37,62,282 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 119.65 फीसदी है। 

नई दिल्ली. कोरोना के तीसरी लहर (third wave) में एक राहत भरी खबर सामने आई है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना (Covid) के मामलों में कमी देखी गई है। कल (रविवार के मुकाबले) सोमवार को कम केस आए हैं। पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना के 2,58,089 केस सामने आए हैं। इस दौरान 385 लोगों की मौत हुई है। हालांकि कल की अपेक्षा मौत की संख्या बढ़ी है। रविवार को कोरोना के  314 लोगों की मौत हुई थी।  

वहीं, कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के आंकड़े बढ़कर 8,209 हो गए हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, प्रत्येक नमूने का जीनोम अनुक्रमण (सीक्वेंसिंग) करना संभव नहीं है लेकिन इस बात पर जोर दिया कि वायरस की यह लहर मुख्यत: ओमॉक्रॉन के कारण ही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि भारत में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 13,13,444 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 70,37,62,282 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 119.65 फीसदी है। 

कोरोना के आंकड़े

  • एक्टिव केस: 16,56,341
  • कुल रिकवरी: 3,52,37,461
  • कुल मौतें: 4,86,451
  • कुल वैक्सीनेशन: 1,57,20,41,825
  • ओमिक्रोन के कुल मामले: 8,209

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 41327 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 40,386 लोग डिस्चार्ज हुए और 29 लोगों की मौत हुई। राज्य में कुल एक्टिव केस 2.65 लाख हो गए हैं। अच्छी खबर यह है कि मुंबई में रोज की संक्रमण दर 30% से घटकर 13.7% रह गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,286 नए मामले सामने आए, जो शनिवार को मिले 20,718 केस से 13% कम है। राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 27.87% है। राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान 28 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि 21,846 मरीज ठीक भी हुए हैं।  

आठ दिनों में 16 लाख से अधिक मामले
तीसरी लहर में जहां कई राज्यों में कोरोना की रफ्तार में कमी आई है। वहीं, कई राज्यों में मामले लगातार बढ़ रहे हैं। भारत ने पिछले आठ दिनों में 16 लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए, जो 17-23 मई, 2021 के बाद से 34 सप्ताह में सबसे अधिक है। पिछले सप्ताह, देश में 7.84 लाख मामले दर्ज किए गए थे।

इसे भी पढ़ें: Bharat Biotech का दावा: COVAXIN अब यूनिवर्सल वैक्सीन, बड़ों और बच्‍चों के लिए एक ही टीके का होगा इस्‍तेमाल
COVID-19 मिथक V/s फैक्ट्स: वैक्सीन की कमी से महाराष्ट्र में कैम्पेन को लगा ब्रेक; जानिए सच क्या है