सार

भारत में कोरोना संक्रमण को लेकर खतरा फिलहाल टल गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण(corona virus) के 2800 के करीब नए मामले सामने आए हैं। इस समय देश में एक्टिव केस 0.08% बचे हैं। रिकवरी रेट इस समय यह 98.72 प्रतिशत रही। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 180.60 करोड़ को पार कर गया है। 

  • भारत में अब तक 180.60 करोड़ डोज लग चुके हैं
  • राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 180.60 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है
  • भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 32,811 हैं
  • सक्रिय मामले 0.08% हैं, जबकि रिकवरी दर वर्तमान में 98.72% है
  • पिछले 24 घंटों में 3,884 ठीक होने से कुल रिकवरी बढ़कर 4,24,50,055 हो गई है
  • पिछले 24 घंटे में 2,876 नए मामले दर्ज किए गए हैं
  • दैनिक सकारात्मकता दर 0.38% है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.44%
  • देश में अब तक 78.05 करोड़ परीक्षण किए गए; पिछले 24 घंटों में 7,52,818 परीक्षण किए गए

नई दिल्ली. भारत में कोरोना संक्रमण को लेकर फिलहाल खतरा टल गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण(corona virus) के 2800 के करीब नए मामले सामने आए हैं। हालांकि इससे पहले के दिन में यह आंकड़ा  2,568 था। इस समय देश में एक्टिव केस 0.08% बचे हैं। रिकवरी रेट इस समय यह 98.72 प्रतिशत रही। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 180.60 करोड़ को पार कर गया है। 

Corona virus Latest Update: एक्टिव केस घटकर 32 हजार पर पहुंचे 
देश में लगातार केस कम हो रहे हैं। भारत में इस समय एक्टिव केस घटकर 32,811 रह गए हैं। सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.08% हैं। नतीजतन, भारत की रिकवरी रेट 98.72% है। पिछले 24 घंटों में 3,884 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होने वाले रोगियों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या अब 4,24,50,055 हो गई है।

यह भी पढ़ें-आज से 12-14 साल के बच्चों को लगवाइए कोरोना वैक्सीन, PM मोदी ने ट्वीट करके की वैक्सीन लगवाने की अपील

देश में कोरोना के नए केस और टेस्टिंग
पिछले 24 घंटे में 2,876 नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटों में कुल 7,52,818 COVID-19 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 78.05 करोड़ (78,05,06,974) कुल परीक्षण किए हैं। साप्ताहिक और दैनिक सकारात्मकता दरों में भी लगातार गिरावट आई है। देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 0.44% है और दैनिक सकारात्मकता दर 0.38% बताई गई है।

यह भी पढ़ें-बगैर टच किए 9 सेमी दूरी से आपका स्पर्श पकड़ लेगी यूनिक स्क्रीन, कोरोना संक्रमण फैलने से रोकेगी

भारत में वैक्सीनेशन का आंकड़ा
अगर टीकाकरण के मोर्चे की बात की जाए, तो भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक 180.60 करोड़ (1,80,60,93,107) से अधिक हो गया है। यह 2,11,93,183 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। 

राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के पास अभी भी 17.25 करोड़ से अधिक डोज मौजूद
केंद्र सरकार के माध्यम से अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को लगभग 183 करोड़ (1,82,97,24,590) टीके की खुराक प्रदान की जा चुकी है। भारत का (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से यह सप्लाई कर रहा है। 17.25 करोड़ से अधिक (17,25,37,371) शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें इस्तेमाल किया जाना है।

यह भी पढ़ें-Corona virus: कोरोना की स्पीड को लगा ब्रेक, लगातार दूसरे दिन मिले सिर्फ 2500 केस, रिकवरी रेट 0.08%