नई दिल्ली. कोरोना वायरस के खिलाफ देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 21 दिन बाद भी कई राज्यों में लॉकडाउन जारी रहेगा। वहीं न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने घोषणा की है कि राज्य में 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन 3 जून तक राज्य में जारी रह सकता है। वहीं तब्लीगी जमात पर भी सरकार सख्त है। क्राइम ब्रांच ने निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात के मुख्यालय से दो सूटकेस दस्तावेज बरामद किए हैं, जिसमें ज्यादातर दस्तावेज उर्दू में लिखे हैं। पुलिस को उम्मीद है कि इन दस्तावेजों से और भी कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं। दस्तावेजों को समझने के लिए दिल्ली पुलिस उर्दू विशेषज्ञों को बुलाएगी। रविवार को क्राइम ब्रांच ने तब्लीगी जमात के दो सदस्यों को फोन कर बुलाया था।