तीसरी स्टेज में पहुंचा कोरोना वायरस...मौत से बचना है तो जहन में बैठा लें ये बातें
वीडियो डेस्क। भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है। भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 44 सौ के करीब पहुंच गई है। जबकि 122 लोगों की जान जा चुकी है। सोमवार को महाराष्टर में 33 नए केस सामने आए हैं। वहीं, गुजरात में 16, आंध्रा प्रदेश में 14 नए मरीज सामने आए हैं।
वीडियो डेस्क। भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है। भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 44 सौ के करीब पहुंच गई है। जबकि 122 लोगों की जान जा चुकी है। सोमवार को महाराष्टर में 33 नए केस सामने आए हैं। वहीं, गुजरात में 16, आंध्रा प्रदेश में 14 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि आज 4 लोगों ने दम तोड़ दिया है। इससे पहले पिछले 24 घंटे में 22 मौतें हुई हैं। वहीं, संक्रमण के 605 नए केस सामने आए हैं। हालांकि इस संक्रमण से 328 लोग ठीक भी हो चुके हैं। यह आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। कोरोना के कहर को रोकने लिए कोई दवा नहीं है।लेकिन हम अपनी समझदारी से इसे रोक सकते हैं।