नई दिल्ली. देश में corona की तीसरी लहर से पहले वैक्सीनेशन अभियान (covid 19 vaccination) को स्पीड के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। भारत में कोविड-19 टीकाकरण (covid 19 vaccination)का कुल आंकड़ा 58.25 करोड़ के पार हो गया है। सोमवार सुबह तक की रिपोर्ट के अनुसार, टीकाकरण का यह लक्ष्य 64,69,22 सत्रों के जरिये पूरा किया गया। बता दें कि पिछले 24 घंटों में 44,157 कोरोना संक्रमित रोगियों के स्वस्थ होने के साथ ही कुल ठीक होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की संख्या बढ़कर 3,16,80,626 हो गई है। यानी रिकवर होने की रेट 97.63% हो चुकी है। यह मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। पिछले 57 दिनों से लगातार 50,000 से कम नए केस सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 25,072 नए केस मिले। पिछले 155 दिनों में सबसे कम एक्टिव केस हैं। ये देश के कुल पॉजिटिव मामलों का केवल 1.03% हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।