सार
स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट के इतिहास में हर दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बनता और टूटता है, लेकिन 2 अप्रैल का दिन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ही नहीं, बल्कि हर हिंदुस्तानी के लिए खास है, क्योंकि आज से 10 साल पहले ही भारत का 28 साल पुराना वर्ल्ड कप (World Cup 2011) जीतने का सपना पूरा हुआ था।
स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट के इतिहास में हर दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बनता और टूटता है, लेकिन 2 अप्रैल का दिन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ही नहीं, बल्कि हर हिंदुस्तानी के लिए खास है, क्योंकि आज से 10 साल पहले ही भारत का 28 साल पुराना वर्ल्ड कप (World Cup 2011) जीतने का सपना पूरा हुआ था। 10 साल बाद भी उस मैच की यादें हम सबस जहन में तो हैं ही। लेकिन इस खास मौके पर क्रिकेटर युवराज ने अपने टि्वटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। 2 मिनट 19 सेकंड के इस वीडियो में युवी ने बताया कि वह और उनकी टीम के खिलाड़ी इस वर्ल्ड कप को महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के लिए जीतना चाहते थे। इस वीडियो में युवराज ने कहा कि समय कितनी तेजी से बीत रहा है कि उस ऐतिहासिक जीत को आज 10 साल हो गए हैं।
देखिए वीडियो