सार

एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट में दो मीडियाकर्मी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क: एशेज सीरीज (Ashes Series) पर एक बार फिर से कोरोना का संकट गहरा गया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट में दो मीडियाकर्मी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। एडिलेड स्टेडियम के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि ओवल में चल रहे दूसरे एशेज टेस्ट को कवर करने वाली प्रसारण मीडिया टीम के दो क्रू सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल टीम का एक सदस्य, जबकि दूसरा ब्रॉडकास्टर्स फॉक्स क्रिकेट के तकनीकी सदस्य में कोरोना की पुष्टि हुई है। 

टेस्ट के बाद आए पॉजिटिव मामलों के बाद, बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल और एबीसी ग्रैंडस्टैंड टीमें मैच के चौथे दिन बॉल-बाय-बॉल रेडियो कमेंट्री के लिए स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर सकीं। अभी के लिए, बीबीसी पर बॉल-बाय-बॉल कमेंट्री एबीसी द्वारा एक दूरस्थ स्टूडियो से प्रदान की जाएगी। एडिलेड ओवल द्वारा एक बयान में कहा गया, "हमें बताया गया है कि जो मीडियाकर्मी पॉजिटिव आए हैं, उन्हें वापस भेज दिया गया है और हम स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हैं। हमने अपनी पूर्व योजना के अनुसार, इन संक्रमितों के करीब आए लोगों का पता लगा रहे हैं, जिसके बाद उन सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।" 

एशेज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान भी हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेट कमिंस (Pat Cummins) खेल की पूर्व संध्या पर एडिलेड के एक रेस्तरां में एक अन्य पेशेवर क्रिकेटर के साथ भोजन कर रहे थे। बगल की मेज पर किसी को सकारात्मक मामले के रूप में पहचाना गया। कमिंस तुरंत वहां से चले गए और अधिकारियों को सतर्क कर दिया। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कमिंस इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में दूसरा एशेज टेस्ट नहीं खेल पाए थे। वे फिलहाल अपने घर पर आइसोलेट हैं। अगले टेस्ट से पहले वे टीम के साथ जुड़ जाएंगे। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: हमारे तेज गेंदबाज हमारी ताकत हैं, हर टेस्ट मैच में हमें 20 विकेट देने में सक्षम होंगे- पुजारा

VIRAT Vs BCCI Controversy: विराट को लेकर गांगुली का बड़ा बयान, मुझे उनका एटिड्यूड पसंद, लेकिन वह लड़ाई....

Round UP 2021: एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बनें जोए रूट, सचिन-गावस्कर को भी पछाड़ा