सार

KL Rahul's health update: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केएल राहुल के जर्मनी में सफल सर्जरी हुई। इसके बाद उनकी गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी ने उनकी फोटो शेयर की।

स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच (India vs England) खेलने की तैयारी कर रही है। तो इस सीरीज से बाहर चल रहे टीम के युवा खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) की जर्मनी में सफल सर्जरी हुई। बता दें कि पिछले कुछ समय से केएल राहुल ग्रोइन इंजरी के चलते टीम से बाहर चल रहे थे। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ t20 सीरीज और आयरलैंड के खिलाफ t20 सीरीज में भी शामिल नहीं थे। साथ ही वो कल से शुरु होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से भी वह बाहर है। ऐसे में उन्होंने अपनी सफल सर्जरी होने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की। साथ ही उनकी गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी (athiya Shetty) ने भी उनकी फोटो शेयर कर फैंस को उनका हेल्थ अपडेट दिया...

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और केएल राहुल की लव स्टोरी किसी से छुपी नहीं है। दोनों एक दूसरे की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। इस बीच बुधवार को अथिया शेट्टी ने केएल राहुल की मुस्कुराती हुई तस्वीर शेयर की और फैंस को यह जानकारी दी कि वह अपनी सर्जरी के बाद अब स्पीडली रिकवर कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में केएल राहुल मांसपेशियों के खिंचाव के चलते काफी परेशानी में थे। जिसके बाद उन्हें 3 सीरीज से रेस्ट दिया गया और वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जर्मनी रवाना हुए थे, जहां उनकी सर्जरी की गई।

राहुल ने फैंस को दिए कमबैक के संकेत 
इसके अलावा केएल राहुल ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फोटो शेयर की और लिखा कि 'पिछले कुछ हफ्ते काफी मुश्किल भरे रहे। सर्जरी सक्सेसफुल रही, मैं ठीक हो रहा हूं और अच्छी तरह से रिकवर कर रहा हूं। मेरी रिकवरी का सफर शुरू हो चुका है आपके मैसेज और विशेष के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, जल्द ही मिलते हैं।' केएल राहुल के इस पोस्ट के बाद फैंस जल्द ही उनक कमबैक की उम्मीद कर रहे हैं।

View post on Instagram
 

सर्जरी के बाद भी वापसी का समय तय नहीं 
बता दें कि केएल राहुल की सर्जरी तो सफल हो गई। लेकिन अभी भी नेशनल टीम में सिलेक्ट होने के लिए उन्हें फिटनेस ट्रेनिंग से गुजरना होगा। भारत लौटने के बाद बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में डॉक्टर नितिन पटेल की अगुवाई में राहुल का रिहैबिलिटेशन शुरू होगा। ऐसे में माना जा रहा है कि वह अभी कुछ और महीनों तक रेस्ट कर सकते है। इसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप में उनसे अहम भूमिका निभाने की उम्मीद की जा रही है। बता दें कि राहुल ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 43 टेस्ट मैच में 2547 रन, 42 वनडे मैच में 1634 रन और 56 टी-20 मुकाबले में 1831 रन अपने नाम किए हैं। वहीं इस साल उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपरजाइंट्स की कप्तानी भी की थी।

यह भी पढ़ें ये है पाकिस्तान की 8 सबसे खूबसूरत महिला खिलाड़ी, देखें फोटोज

आखिर क्यों पुलिस के हत्थे चढ़े पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज शाहिद अफरीदी, जानें क्या है पूरा मामला