सार

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दिल्ली HC को सूचित किया कि आईपीएल के शेष मैचों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दिल्ली HC को सूचित किया कि आईपीएल के शेष मैचों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसमें आईपीएल मैचों को तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए गए हैं और इस बात की जांच की गई है कि क्यों इस तरह के मैचों को सार्वजनिक स्वास्थ्य पर प्राथमिकता  दी गई है। न्यायमूर्ति प्रतिभा सिंह की सिंगल बेंच ने याचिका को डिविजन बेंच के सामने सूचीबद्ध करने का निर्देश दिए थे। जिसके बाद 5 मई को कोर्ट ने इस पर सुनवाई की।

इस कारण टले आईपीएल के मैच
आईपीएल के दौरान दो दिन में खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर, रिद्धिमान साहा, अमित मिश्रा और बॉलिंग कोच बालाजी समेत 8 खिलाड़ी और 2 कोचिंग स्टाफ मेंबर पॉजिटिव आने के बाद ये फैसला लिया गया है। बता दें कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते पहले ही 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन भी अपना नाम वापस ले चुके थे।