सार
बीसीसीआई ने रविवार को भारत के तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह, भारत के पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत, अंजुम चोपड़ा, मयंक अग्रवाल समेत कई खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
नई दिल्ली. भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2018-19 सत्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बीसीसीआई ने रविवार को नमन समारोह में सभि खिलाडि़यों को सम्मानित किया। दुनिया के नंबर-1 वनडे गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जनवरी 2018 में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और तब से पीछे मुड़कर नहीं देखा है।
4 देशों के खिलाफ एक पारी में लिए हैं 5 विकेट
जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज में एक पारी के दौरान पांच विकेट लेने का कारनामा किया और यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले और एकमात्र एशियाई गेंदबाज बने। बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक भी ली। बुमराह ने जमैका के सबिना पार्क में अपनी हैट्रिक से वेस्टइंडीज की बैटिंग लाइन-अप की धज्जियां उड़ा दी थीं। ऐसा करने वाले वह तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं।
पुरूषों में बुमराह तो महिला में पूनम को पुरस्कार
'यॉर्करमैन' बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में 2-1 (4) से भारत की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत में शानदार भूमिका निभाई, जिससे भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखने में कामयाब रहा। बुमराह ने जहां पुरुष वर्ग में सबसे बड़ा पुरस्कार हासिल किया, वहीं पूनम यादव ने महिला वर्ग में शीर्ष पुरस्कार पर कब्जा किया और उन्हें सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। लेग स्पिनर पूनम यादव को हाल ही में अर्जुन पुरस्कार मिला है।
इन्हें भी मिला पुरस्कार
भारत के पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत को कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और महिलाओं में अंजुम चोपड़ा को बीसीसीआई लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। श्रीकांत ने 43 टेस्ट मैच खेले, जिसमें दो शतक और 12 अर्धशतकों की मदद से 2062 रन बनाए, लेकिन वह वनडे क्रिकेट था जिसमें उन्होंने बल्ले का जलवा दिखाया। वर्ल्ड कप 1983 के फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने सर्वाधिक 38 रन बनाए थे।
अंजुम चोपड़ा को मिताली राज से पहले भारत की सर्वश्रेष्ठ महिला बल्लेबाज माना जाता था। उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में 548 रन बनाए। अंजुम ने इसके अलावा 127 वनडे भी खेले, जिसमें उन्होंने एक शतक और 18 अर्धशतक लगाए। उन्होंने 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले।
चतेश्वर और मंधाना को भी अवार्ड
जबकि दिलीप दोषी को बीसीसीआई विशेष अवार्ड दिया गया। वर्ष 2018-19 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के लिए क्रिकेटर चतेश्वर पुजारा को दिलीप सरदेसाई अवार्ड दिया गया। वहीं, महिला खिलाड़ियों में स्मृति मंधाना को अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में सार्वाधिक रन बनाने के लिए दिलीप सरदेसाई अवार्ड दिया गया।
बुमराह को दो अवार्ड
अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में सबसे अधिक विकेट हासिल करने वाली झूलन गोस्वामी को भी दिलीप सरदेसाई अवार्ड से सम्मानित किया गया। इन सब के इतर जसप्रीत बुमराह को दो अवार्ड दिए गए। जिसमें एक टेस्ट मैच में सबसे अधिक विकेट लेने के लिए दिलीप सरदेसाई अवार्ड और बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर के लिए पॉली उम्रीगर अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं, मंयक अग्रवाल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बेस्ट डेब्यू का अवार्ड दिया गया।