सार

इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें फॉर्मेट देखना पड़ेगा। व्यस्त शेड्यूल के साथ सभी फॉर्मेट नहीं खेले जा सकते। तीनों फॉर्मेट खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि सहवाग और डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों ने लंबे समय तक तीनों फॉर्मेट में अपनी सेवा दी।


नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर जल्द ही T-20 क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। वार्नर ने खुद ही इस बात के संकेत दिए हैं। बांए हाथ के इस खिलाड़ी का कहना है कि लगातार व्यस्त शेड्यूल के चलते तीनों फॉर्मेट में लगातार खेलना काफी मुश्किल काम होता है। ऐसे में अगर उन्हें कोई एक फॉर्मेट छोड़ना पड़ा तो वो T-20 फॉर्मेट छोड़ देंगे। 33 साल के इस खिलाड़ी ने हर फॉर्मेट में बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं और ऑस्ट्रेलिया के लिए T-20 वर्ल्डकप में अहम खिलाड़ी हैं। 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें फॉर्मेट देखना पड़ेगा। व्यस्त शेड्यूल के साथ सभी फॉर्मेट नहीं खेले जा सकते। तीनों फॉर्मेट खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि सहवाग और डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों ने लंबे समय तक तीनों फॉर्मेट में अपनी सेवा दी। उनके लिए भी यह काफी मुश्किल होता था। 

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि तीन छोटे बच्चे और पत्नी को हमेशा ही अकेले घर पर छोड़कर जाना मुश्किल होता है। अगर किसी एक फॉर्मेट को छोड़ने की बात आई तो वो T-20 छोड़ देंगे। 

दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शामिल हैं वार्नर
डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शामिल हैं। IPL से लेकर बिग बैश और इंटरनेशनल T-20 तक हर मौके पर वार्नर ने अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं। यह खिलाड़ी अपने दम पर कभी भी मैच पलटने की काबिलियत रखता है। वार्नर वेस्टइंडीज के दिग्गज लारा का रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर भी पहुंचे थे, पर ऐसा नहीं कर पाए। आगामी T-20 वर्ल्डकप के लिए वार्नर ऑस्ट्रेलिया के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं।