सार

मालती ने दीपक का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि " मुझे आप पर गर्व है। इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक और T-20 में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का रिकॉर्ड, ओह माइ गॉड।

नई दिल्ली. रविवार को भारत के मीडियम पेसर दीपक चाहर ने इतिहास रचते हुए शानदार हैट्रिक ली। दीपक ने 7 रन देकर 6 विकेट झटके और T-20 में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। चाहर के शानदार प्रदर्शन को देख उनकी बहन मालती काफी भावुक हो गई। मालनी ने इंस्टाग्राम पर दीपक को बधाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दीपक विकेट लेने के बाद जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। 

मालती ने दीपक का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि " मुझे आप पर गर्व है। इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक और T-20 में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का रिकॉर्ड, ओह माइ गॉड। मुझे अभी भी भरोसा नहीं हो रहा है। @ deepak_chahar9 मेरे प्यार भाई, भगवान आपको और भी शक्ति दे।" 

View post on Instagram
 

मालती चाहर के इस मैसेज की इंस्टाग्राम पर सभी ने तारीफ की और दीपक को शुभकामनाएं दी। 

दीपक चाहर उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले हैं। उनके पिता भारतीय सेना में थे और उनकी पोस्टिंग राजस्थान में थी इसी वजह से दीपक ने राजस्थान के लिए रणजी क्रिकेट खेला है। दीपक आमतौर पर अपनी स्विंग के लिए जाने जाते हैं। शानदार गेंदबाज होने के अलावा दीपक उपयोगी बल्लेबाज भी हैं। दीपक के भाई राहुल चाहर भी क्रिकेट खेलते हैं। राहुल लेग स्पिन बॉलिंग करते हैं। IPL में राहुल ने कई मैचों में मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई है।