सार
भारतीय कप्तान मिताली राज पहले नंबर से फिसलकर दूसरे नंबर पर आ गई हैं। मिताली के 741 रेटिंग अंक हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हेली पहले नंबर पर पहुंच गई हैं। हेली के 749 रेटिंग अंक हैं और उनके मिताली से 8 अंक ज्यादा हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) द्वारा जारी ताजा महिला बल्लेबाजी वनडे रैंकिंग में भारत की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) को एक स्थान का नुकसान हुआ है। मिताली राज पहले नंबर से फिसलकर दूसरे नंबर पर आ गई हैं। मिताली के 741 रेटिंग अंक हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हेली पहले नंबर पर पहुंच गई हैं। हेली के 749 रेटिंग अंक हैं और उनके मिताली से 8 अंक ज्यादा हैं।
मिताली के पास रैंकिंग में फिर से नंबर एक बनने का मौका है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम आगामी दिनों में एक मैच खेलेगी। इसके बाद न्यूजीलैंड में वर्ल्ड कप का आयोजन भी होगा। ऐसे में हम फिर से मिताली को रैंकिंग में नंबर 1 पर जल्द ही देख सकते हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में अन्य भारतीयों में स्मृति मंधाना आठवें नंबर पर हैं। उनके स्थान में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। उनके 668 रेटिंग अंक हैं।
यह भी पढ़ें: विराट के फैन होने के नाते आपको जरूर पड़ना चाहिए युवराज सिंह का लिखा यह पत्र, पढ़कर दिल हो जाएगा बाग-बाग
बल्लेबाजों में भारत की दीप्ति शर्मा रैंकिंग में दो स्थान की बढ़त के साथ 18वें स्थान पर पहुंच गईं हैं। वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग में वे छह पायदान ऊपर चढ़कर 13वें नंबर पर आ गईं हैं। तीसरे वनडे मैच में दीप्ति के नाबाद 69 रन से उन्हें बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो स्थान का फायदा पहुंचाने में मदद की। वहीं दूसरे वनडे मैच में उनके चार विकेट ने उन्हें गेंदबाजों की रैंकिंग में बढ़त हासिल करने में मदद की। मिताली राज की कप्तानी वाली भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक खेले गए सभी चार वनडे मैच हार चुकी है। पांचवां और अंतिम मैच 24 फरवरी को खेला जाना है।
गेंदबाजों में भारत की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी 723 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि ऑलराउंडरों की सूची में दीप्ति शर्मा ने भी अपना चौथा स्थान बरकरार रखा है। न्यूजीलैंड की हरफनमौला खिलाड़ी अमेलिया केर आईसीसी की ताजा रैंकिंग में वनडे ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष 10 में पहुंच गई हैं। अमेलिया ने दूसरे और तीसरे वनडे मैचों में शतक और अर्धशतक बनाया। जिससे उन्हें साप्ताहिक आईसीसी रैंकिंग अपडेट में बल्लेबाजों और ऑलराउंडरों के चार्ट में बढ़त हासिल करने में मदद मिली।
यह भी पढ़ें:
पत्रकार द्वारा धमकी दिए जाने के मामले में रिद्धिमान साहा का बड़ा बयान, BCCI को लेकर भी कही अहम बात