सार

England vs New Zealand 2nd test match: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।
 

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट के मैदान पर अक्सर ऐसा होता है कि स्टैंड में बैठे दर्शक आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं। कभी यह दर्शक कुछ ऐसी उटपटांग हरकत कर देते हैं कि कैमरे की निगाहों में आ जाते हैं, तो कभी उनके साथ कुछ ऐसी घटना हो जाती है जिसकी वजह से वह चर्चा में आते हैं। हाल ही में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs New Zealand) के बीच नॉटिंघम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जिसमें स्टैंड्स में बैठी महिला के साथ कुछ ऐसा हुआ कि लोग इसे देखने के बाद अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं यह वायरल वीडियो...

बियर ग्लास में जा गिरी बॉल
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम पहले बैटिंग कर रही है। उसका स्कोर 300 के पार हो गया है। इस मैच के दौरान जब इंग्लैंड के बॉलर जैक लीच ने डिरेल मिचेल को गेंद डाली, तो उन्होंने सीधे गेंद को डगआउट में पहुंचा दिया। बॉल बाउंड्री पार छक्के के लिए तो गई, लेकिन स्टैंड्स में बैठी एक महिला जो अपनी बियर का लुत्फ उठा रही थी उसके बियर के ग्लास में जाकर बाल सीधे गिर गई। इसे देखकर वहां मौजूद लोग भी भौंचक्के रह गए।

View post on Instagram
 

बियर में गिरने के बाद बॉल नहीं हुई स्विंग 
महिला के बियर ग्लास में बॉल गिरने के बाद जब वह वापस आई, तो अंपायर ने उसे पोछकर वापस मैच में इस्तेमाल किया। लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों को इससे बेहद नुकसान हुआ, क्योंकि बियर में जाने के बाद जब बॉल गीली हो गई, तो उसके बाद अच्छी तरह से स्विंग नहीं हुई और उसके बाद न्यूजीलैंड का कोई विकेट भी नहीं गिरा।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इंस्टाग्राम पर फॉक्स क्रिकेट के नाम से बने पेज पर यह वीडियो शेयर किया गया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक 15 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं, इस पर मजेदार कमेंट भी किए जा रहे हैं एक यूजर ने लिखा कि 'गेंद को हिलाने का यह सबसे अच्छा तरीका है, इसे पी लो।' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- 'अपने लिए नई गेंद लाएं और उस महिला को एक ग्लास बियर और दें।'

पहला टेस्ट हारा न्यूजीलैंड
बता दें कि तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे चल रहा है। न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में दूसरा टेस्ट मैच जीतना उसके लिए बेहद जरूरी है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन मौजूद नहीं है कोविड-19 पॉजिटिव होने के चलते वह इस मैच को नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह टीम की कप्तानी टॉम लैथम के हाथों में दी गई है।

यह भी पढ़ें टीम इंडिया के यंग क्रिकेटर ईशान किशन की गर्लफ्रेंड की देखें 8 सबसे ग्लैमरस PHOTOS

इस फार्म का अंडा और चिकन खाते है एमएस धोनी, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग